अपडेटेड 2 February 2024 at 08:36 IST
Surbhi Chandna: शादी के लिए फ्री में कपड़े मांग रहीं एक्ट्रेस? डिजाइनर ने सबके सामने खोल दी पोल!
Surbhi Chandna Wedding: आयुष केजरीवाल नाम के एक डिजाइनर ने सुरभि चंदना और उनकी स्टाइलिस्ट पर उनसे शादी के लिए फ्री में कपड़े मांगने का आरोप लगाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Surbhi Chandna Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्द अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने वाली हैं। कपल पिछले 13 सालों से रिलेशनशिप में है और 2 मार्च को जयपुर में रॉयल वेडिंग करने वाला है। इस बीच, आयुष केजरीवाल नाम के एक डिजाइनर ने एक्ट्रेस और उनकी स्टाइलिस्ट पर उनसे शादी के लिए फ्री में कपड़े मांगने का आरोप लगाया है।
आयुष केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने ना केवल इश्कबाज फेम एक्ट्रेस पर फ्री में वेडिंग आउटफिट्स मांगने का आरोप लगाया, बल्कि उनकी स्टाइलिस्ट की चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सुरभि चंदना ने डिजाइनर से फ्री में मांगा वेडिंग लहंगा?
फैशन डिजाइनर आयुष केजरीवाल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “नहीं, मैं आपको आपकी शादी के लिए मुफ्त में कपड़े नहीं दूंगा, सिर्फ इसलिए कि आप एक सेलिब्रिटी हैं”।
वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे सुरभि की स्टाइलिस्ट साची विजयवर्गीय ने उन्हें मैसेज कर 1-2 मार्च के वेडिंग फंक्शन के लिए फ्री में उनके डिजाइनर आउटफिट्स मांगे थे। चैट में शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की लिस्ट भी देखी जा सकती है जिनमें प्री-वेडिंग स्पॉटिंग, हल्दी, मेहंदी, इंगेजमेंट, सूफी नाइट, शादी और रिसेप्शन शामिल है।
Advertisement
इसका जवाब देते हुए आयुष लिखते हैं- “नो थैंक्यू, मैं क्यों किसी को फ्री में उनकी शादी के लिए कपड़े दूं। अगर वह एक महल में शादी करने का खर्चा उठा सकती हैं तो अपने कपड़ें भी खरीद सकती हैं”। इस बीच, इस पूरे मामले पर नागिन स्टार की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग जरूर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ का ऐसा कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी
सुरभि चंदना जल्द अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ जयपुर में सात फेरे लेने वाली हैं। ये शादी 2 मार्च को एक रॉयल पैलेस में होगी जिसके लिए कपल तैयारियों में जुटा हुआ है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 February 2024 at 08:36 IST