अपडेटेड 18 June 2024 at 11:12 IST
कितनी मोटी हो गई… सुम्बुल को एक ट्रोल ने किया फैट-शेम, जब एक्ट्रेस ने लगाई वाट तो बोला 'मजाक कर रहा'
Sumbul Touqeer: सुम्बुल तौकीर ने उस ट्रोल के कमेंट पर जवाब दिया है जो उन्हें फैट-शेम करने की कोशिश कर रहा था। अब इमली एक्ट्रेस का रिप्लाई वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sumbul Touqeer: सुम्बुल तौकीर टीवी इंडस्ट्री की उन मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने धाकड़ अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनके बढ़ते वजन पर कमेंट किया लेकिन सुम्बुल ने उसे ऐसा जवाब दिया है कि उसे माफी तक मांगनी पड़ गई।
टीवी शो ‘इमली’ के लिए घर-घर लोकप्रियता हासिल करने वाली सुम्बुल तौकीर कभी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होने का मौका नहीं गंवाती। हालांकि, इस बार उन्होंने एक ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उन्हें फैट-शेम करने की कोशिश कर रहा था।
सुम्बुल तौकीर ने फैट-शेम करने वाले को दिया जवाब
सुम्बुल तौकीर को अक्सर उनके अपीयरेंस को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। कभी उनके सांवले रंग को लेकर तो अब उनके वजन की वजह से। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस शांत नहीं बैठीं और तुरंत सोशल मीडिया यूजर से साफ सीधा एक सवाल कर डाला कि उनके बढ़ते वजन से उसे क्या दिक्कत हो रही है।
सुम्बुल तौकीर के एक फैन ने एक्स हैंडल पर उनके एक हालिया इंटरव्यू की क्लिप शेयर की थी जिसमें उन्होंने सफेद ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी। इसे शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा- ‘सुम्बुल तौकीर कितनी मोटी हो गई है’। इस पर रिप्लाई करते हुए तुरंत सुम्बुल ने भी पूछ लिया- “तो”।
Advertisement
Toh?
— Sumbul Touqeer (@TouqeerSumbul) June 17, 2024
इसके जवाब में ट्रोल ने लिखा- ‘कुछ भी नहीं। मैं तो मस्ती में डाला। प्यारी गुस्सा हो गई.. ईद मुबारक सुम्बुल। इस ईद के लिए धन्यवाद’।
सुम्बुल तौकीर सांवले रंग की वजह से हुईं रिजेक्ट
अब सुम्बुल तौकीर का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनके इस कूल अंदाज के कायल हो गए हैं। बता दें कि पहले एक पिंकविला के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि कैसे उनके सांवले रंग की वजह से कई बार उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया है। लोग ऐसे-ऐसे कमेंट करते थे जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर भी गहरा असर पड़ा।
Advertisement
सुम्बुल तौकीर ने ‘इमली’ के अलावा कई रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। वह ‘काव्या-एक जज्बा एक जुनून’ जैसे टीवी शो और ‘वास्ते’, ‘इश्क हो गया’ और ‘साजिशें’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 11:11 IST