अपडेटेड 12 October 2025 at 17:09 IST

रवि गुप्ता की Bigg Boss 19 में हुई धमाकेदार एंट्री, अमाल से लेकर प्रणित तक घरवाले बने निशाना

'बिग बॉस 19' में रवि गुप्ता की एंट्री ने शो को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है। घरवालों के ऐसे-ऐसे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जिससे ये एपिसोड और भी एंटरटेनिंग बनने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 | Image: Instagram

रिएलिटी टीवी की दुनिया में 'बिग बॉस' जबरदस्त ड्रामा, तीखी नोक-झोंक, गहरी दोस्ती और हर पल बदलते ट्विस्ट्स की वजह से यह शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा बन चुका है और अब बिग बॉस सीजन 19 भी इस सीजन की शुरुआत से सभी दर्शकों के लिए दिलचस्प बना हुआ है। अब शो में एंटरटेनमेंट का लेवल और भी ऊपर जाने वाला है, क्योंकि मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता की एंट्री होने वाली है।  

उनकी एंट्री के साथ ही घर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा। यहां तक कि उनकी एंट्री न सिर्फ घर का माहौल बदलेगी, बल्कि दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। शहूर स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता अपनी हाजिरजवाबी और दमदार पंचलाइनों के लिए जाने जाते हैं। इनका बिगबॉस के घर आने से हंसी का तुफान आ गया

जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो साझा किया है, जिसमें रवि गुप्ता की शानदार एंट्री दिखाई गई है। शो के होस्ट सलमान खान ने खुद उनका स्वागत किया है। जब शो के होस्ट ने रवि गुप्ता से पूछा रवि आपको घरवाले कैसे लगे तो इसपर उन्होंने खास अंदाज में जवाब देते हुए ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर सब लोटपोट हो गए।

रवि ने किया कंटेस्टेंट्स को 'रोस्ट'

इसके बाद रवि गुप्ता ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके मजेदार तरीके से रोस्ट किया। उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अमाल भाई, जो दिन में इतने सुरीले हैं, वो रात में इतने भयानक खर्राटे कैसे ले सकते हैं?’लेकिन सबसे ज्यादा मजा आया जब रवि ने प्रणित पर तंज कसा। 

Advertisement

रवि बोले, प्रणित, शेरा भाई का नंबर मांग रहा था, तो शेरा ने कहा, ‘जब ये शो खत्म होगा, सब अपने घर चले जाएंगे, तब तू अकेला रह जाएगा… और सलमान भाई तुझसे मिलने खुद आएंगे!

’रवि के इन मजाकों पर घरवाले तो खिलखिला उठे, लेकिन खुद सलमान खान की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। 

Advertisement

रवि गुप्ता की मौजूदगी ने शो को एक हल्का-फुल्का और ताजा कॉमेडी टच दिया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दर्शक अब उस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब 'बिग बॉस' का पूरा घर उनके मजाकों से गूंजेगा।

ये भी पढ़ें - Diwali Decoration Ideas : सिर्फ 15 मिनट में करें दिवाली की तैयारी और इस तरह बनाएं डेकोरेशन आइटम्स की लिस्ट, घर बन जाएगा जन्नत

खतरे में हैं ये चार कंटेस्टेंट्स

वहीं, बिगबॉस के नॉमिनेशन अपडेट की बात करें तो सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स पर घर से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है। इनमें मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी का नाम शामिल है। इन चारों में से कौन सुरक्षित रहेगा और किसे 'बिग बॉस' के घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 17:09 IST