अपडेटेड 6 May 2023 at 23:45 IST
Jyotika Dilaik के लिए आफत बनी स्काई ब्लू कलर की साड़ी, लोग बोले- 'लाल क्यों नहीं पहनी?'
Jyotika Dilaik ने बहन की शादी में स्काई ब्लू कलर की लहरिया प्रिंट साड़ी पहनी थी जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही ट्रोलर्स उन्हें उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल करने लगे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jyotika Dilaik: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की सबसे छोटी बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बाद से ही चर्चा में बनी हुईं हैं। ज्योतिका एक यूट्यूबर हैं जो अपने यूट्यूब ब्लॉग के लिए जानी जाती हैं। ज्योतिका ने हाल ही में रजत शर्मा से शादी की थी जिसके बाद से वह अपने वीडियो और तस्वीरों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में आ जाती हैं इस बार भी यूट्यूबर अपने वीडियो के लिए ही चर्चा में बनी हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है।
दरअसल, हाल ही में रुबीना की तीसरी बहन रोहिणी दिलैक की शादी हुईं है, इसमें रुबीना और ज्योतिका ने जमकर मस्ती की। वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी लेकिन यूजर्स की नजर ज्योतिका की ड्रेस पर अटक गई जिसे लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि उनके फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की है।
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Jyotika Dilaik
Jyotika Dilaik ने बहन की शादी में स्काई ब्लू कलर की लहरिया प्रिंट साड़ी पहनी थी। वहीं उनके पति रजत शर्मा ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने नजर आए थे। दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे थे लेकिन जैसे ही ज्योतिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही ट्रोलर्स उन्हें उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल करने लगे।
फैंस बोले- 'इतना भी सिंपल नहीं होना होता है'
दरअसल, स्काई ब्लू प्रिंट साड़ी में ज्योतिका का लुक काफी सिंपल था ऐसे में ट्रोलर्स उनसे सीधा सवाल करते हुए बोले कि 'मैम, आपने लाल साड़ी क्यों नहीं पहनी?' एक ने बोला 'अभी तो शादी हुई है, बड़ी बहन की शादी का मौका है फिर लाल साड़ी क्यों नहीं पहनी?' दूसरे ने लिखा, 'इतना सिंपल भी नहीं होना होता है।' हालांकि इस बीच Jyotika Dilaik के फैंस ने उनकी खूब तारीफ की।
Advertisement
यह भी पढ़ें... Katrina Kaif ने शेयर की 'समर ब्लूज' सेल्फी, फैंस बोले- 'ऊपर वाले ने बड़ी फुरसत से बनाया है'
Jyotika Dilaik की शादी की तस्वीरें हुईं थी वायरल
आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में ज्योतिका दिलैक ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से शादी की है। Jyotika Dilaik की वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 6 May 2023 at 23:42 IST


