अपडेटेड 12 April 2021 at 15:35 IST

सिद्धार्थ शुक्ला ने कोरोना वायरस पर किया मजेदार ट्वीट, जमकर हुआ वायरल

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में सेलिब्रिटीज भी लोगों से एहतियात बरतने के लिए कह रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में सेलिब्रिटीज भी लोगों से एहतियात बरतने के लिए कह रहे हैं। इसी कड़ी में, मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने महामारी के ऊपर बड़ा मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि कैसे कोविड-19 ने पूरी दुनिया को उलट पुलट कर दिया है और लोगों को उनकी खुद की सुरक्षा के लिए घर में रहने को मजबूर कर दिया है। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला का वायरल ट्वीट

सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में कोरोना वायरस के बारे में एक चुटकुला सुनाया, जिसमें लिखा था- “कोरोना का भी सही है, हुआ तो अकेले रहो और अगर अकेले रहोगे तो होगा नहीं।” 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Advertisement

जैसी उन्होंने ये ट्वीट किया, वह वायरल हो गया है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं औज मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘आपको किससे अकेले रहने का दुख है’, वही अन्य ने पूछा कि ‘आप कहना क्या चाहते हैं?’

देश में कोरोना की लहर

Advertisement

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार 912 संक्रमण के नए मामले आए हैं जबकि एक दिन में 904 मरीजों की मौत हो गई है। वही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, टीका उत्सव के पहले दिन 27 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। 

हालात सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में खराब हैं। महाराष्ट्र में कोविड टास्क फोर्स ने 14 दिनों के सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है लेकिन उद्धव सरकार फिलहाल 8 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 63,294 नए केस, 349 की मौत, 11-12 जिलों में अस्पतालों में बेड की कमी और  राज्य में 75 फीसदी ICU बेड भरे हैं।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 April 2021 at 15:30 IST