अपडेटेड 30 December 2024 at 14:31 IST
सिंगापुर में बेटे के साथ छुट्टियां मना रहीं श्वेता तिवारी, दिखाई झलक
टीवी जगत की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री श्वेता तिवारी इन दिनों अपने लाडले के साथ सिंगापुर में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने प्रशंसकों को झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर किए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

टीवी जगत की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री श्वेता तिवारी इन दिनों अपने लाडले के साथ सिंगापुर में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने प्रशंसकों को झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर किए।
श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को रूबरू कराती रहती हैं। शूटिंग सेट से ली गई तस्वीरें हो या ट्रेंडिंग रिल्स, अभिनेत्री किसी भी मामले में कम नहीं हैं, फिर बात परिवार से जुड़े पोस्ट की हो तब भी वह लेटेस्ट पोस्ट के साथ आगे रहती हैं।
‘प्रेरणा’ फेम श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरों को शेयर किया। तस्वीरों में से एक में अभिनेत्री पोज देती तो दूसरी तस्वीर में अपने बेटे के साथ मस्ती करती नजर आईं। शेयर किए एक वीडियो में श्वेता तिवारी कैमरे में मस्ती करती कैद हुईं।
श्वेता तिवारी का इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है। हाल ही में अभिनेत्री ने चिकनकारी कुर्ती में अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी। अभिनेत्री ने कुर्ती के साथ हल्के मेकअप का विकल्प चुना। श्वेता ने अपने लंबे बालों को खुला रखा और छोटे झुमकों के साथ अपने लुक को पूरा किया।
Advertisement
श्वेता तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पंजाबी फिल्म 'मित्रां दा ना चलदा' में नजर आई थीं। श्वेता, रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी नजर आई थीं। सीरीज में श्वेता ने विक्रम (विवेक ओबेरॉय) की पत्नी श्रुति बख्शी की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में श्वेता तिवारी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 December 2024 at 14:31 IST