अपडेटेड 19 November 2024 at 23:56 IST
श्रद्धा आर्या ने 25 बार लिखा-डिलीट किया कैप्शन, बोलीं- ‘ये जर्नी मेरे दिल के करीब है’
जी टीवी पर प्रसारित एकता कपूर के लोकप्रिय टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ की लीड अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत शब्दों से सजा एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह शो के लिए अपने जज्बात शेयर करती नजर आ रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

जी टीवी पर प्रसारित एकता कपूर के लोकप्रिय टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ की लीड अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत शब्दों से सजा एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह शो के लिए अपने जज्बात शेयर करती नजर आ रही हैं।
प्रीता ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें शो के अन्य कलाकारों के साथ उनकी तस्वीरें हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने मोंटाज के साथ लिखा “आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया, क्योंकि मेरे जज्बातों के लिए कोई भी शब्द सही नहीं बैठ पा रहा था। वास्तव में मेरे दिल में क्या है, यह मैं व्यक्त ही नहीं कर पा रही थी।
अभिनेत्री ने आगे लिखा “मेरे पास उस पल के लिए कोई शब्द नहीं है, जब मैं अपने सबसे बेहतरीन काम ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहने जा रही हूं। इस शो ने मुझे बड़ा होते देखा है। मैं एक मूर्ख-नासमझ लड़की से एक शादीशुदा और जिम्मेदार मां के पद को संभालने जा रही हूं, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि यह यात्रा मेरे दिल के कितने करीब रही है।“
उन्होंने आगे लिखा ‘प्रीता’ बनने के साढ़े 7 साल के सफर ने मुझे काफी कुछ दिया। स्टाइल, फेम, शानदार काम वाली टीम, ग्लैमर, चुनौतीपूर्ण सीन्स, डांस, ड्रामा और वह सब कुछ, जिससे एक कलाकार का आदर्श जीवन बनता है और यह एक वास्तविक जीवन की परी कथा से कम नहीं रहा। शो के इस शानदार सफर में मुझे शामिल करने के लिए एकता कपूर को धन्यवाद!”
Advertisement
अभिनेत्री ने आगे कहा “जी टीवी, मेरे सभी सह-कलाकारों, शो के क्रू, निर्देशकों, लेखकों, छायाकारों, एडी, ईपी, प्रोडक्शन हेड, स्टाइलिस्ट, स्पॉट दादा और इस सफर को संभव, सफल, आरामदायक और बहुत खुशहाल बनाने में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद! अभिनेत्री ने आगे लिखा “केबी तुम हमेशा मेरी बच्ची रहोगी!”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 23:56 IST