sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:47 IST, April 2nd 2024

'शो चलते रहना चाहिए...' खराब तबीयत में भी लगातार शूटिंग कर रहे हैं पारस कलनावत, कही ये बात

अनुपमा फेम एक्‍टर पारस कलनावत ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं, लेकिन इसके बावजूद वह नियमित रूप से शूटिंग कर रहे हैं।

Edited by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Paras Kalnawat
पारस कलनावत हेल्थ अपडेट | Image: AINS

Paras Kalnawat Health Update: अनुपमा' फेम एक्‍टर पारस कलनावत ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं, लेकिन इसके बावजूद वह नियमित रूप से शूटिंग कर रहे हैं।

पारस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्‍होंने काले और सिल्‍वर रंग का कुर्ता और मैचिंग दुपट्टा पहना हुआ है। वह कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।

एक्‍टर ने इसे कैप्शन दिया, "लाइफ अपडेट - पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हूं लेकिन नियमित रूप से शूटिंग कर रहा हूं क्योंकि उनका कहना है कि शो चलते रहना चाहिए। कृपया पिछले कुछ और आने वाले कुछ एपिसोड में मेरे सुस्त चेहरे और जर्जर बालों को नजरअंदाज करें। मैं मजबूत और बेहतर होकर वापस आऊंगा।''

पारस ने अपने पोस्ट में शाहरुख खान-स्टारर ट्रैक 'बादशाह ओ बादशाह' की धुन दी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल 'कुंडली भाग्य' में नजर आ रहे हैं। पारस राजवीर का किरदार निभाते हैं। शो में श्रद्धा आर्या, शक्ति आनंद, बसीर अली और सना सैय्यद हैं। 

यह भी पढ़ें… साढ़ेसाती या फिर ढैय्या से हैं पेरशान, तो शनि देव को चढ़ाएं ये फूल सब होंगे दूर, चमक जाएगी किस्मत

अपडेटेड 19:47 IST, April 2nd 2024