अपडेटेड 19 March 2024 at 18:24 IST

'यह शो मेरी लाइफ जर्नी...' सावधान इंडिया में अपने किरदार पर बोली तन्वी मल्हारा

Savdhaan India में एक तेजतर्रार सब-इंस्पेक्टर प्रगति देशमुख की भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस तन्वी मल्हारा ने अपने किरदार पर बात की।

Tanvi Malhara
Tanvi Malhara | Image: IANS

Savdhaan India Actress Tanvi Malhara: शो 'सावधान इंडिया अपनी खाकी' में एक तेजतर्रार सब-इंस्पेक्टर प्रगति देशमुख की भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस तन्वी मल्हारा ने कहा कि उनका किरदार उनकी खुद की जीवन यात्रा को दिखाता है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तन्वी ने कहा, ''ऑडिशन के समय पुलिसकर्मी का यह किरदार बेहद कठिन लग रहा था। अभिनय के प्रति मेरे जुनून के कारण यह संभव हो पाया।''

उन्होंने कहा, "ऐसे क्षण थे जब मुझे अपने संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए संघर्ष करना पड़ा। कई दृश्यों के दौरान मुझे लगा कि मैं टूट रही हूं। लेकिन दृढ़ता के साथ मैंने यह सब किया।''

तन्वी सपनों को लगातार आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर देती हैं।

Advertisement

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, "बाधाओं के बावजूद मैंने हमेशा एक कलाकार बनने की ख्वाहिश रखी है। इसी तरह मेरा किरदार प्रगति कभी भी चुनौतियों से पीछे नहीं हटती, और वह मजबूती मुझमें भी झलकती है।"

उनका किरदार युवा महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का प्रतीक है।

Advertisement

तन्वी मल्हारा ने कहा, ''मैं पहले अपने निर्णय के लिए दूसरों पर निर्भर रहती थी। लेकिन अब, मैं अपनी पसंद खुद चुनने और परिणामों का डटकर सामना करने की ताकत रखती हूं।''

'सावधान इंडिया अपनी खाकी' स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 March 2024 at 18:24 IST