अपडेटेड 23 November 2024 at 14:11 IST

'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर दिखे शूजीत सरकार, अभिषेक बच्चन और अर्जुन सेन

क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्देशक शूजित सरकार और अर्जुन सेन शो की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।

Abhishek Bachchan and Amitabh Bachchan
अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन | Image: IANS

क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्देशक शूजित सरकार और अर्जुन सेन शो की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। अर्जुन से प्रेरित होकर ही अभिषेक शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में मुख्य भूमिका निभा रहे है। तीनों शो के होस्ट, दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ मंच पर दिखाई देंगे।

फिल्म शूजीत के दोस्त अर्जुन सेन से प्रेरित है। अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली ‘आई वांट टू टॉक’ को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही अपार प्रशंसा मिल रही है। मशहूर हस्तियों ने फिल्‍म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की।

अनिल कपूर ने ट्वीट किया, "शूजित सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। अभिषेक बच्चन ने 'आई वांट टू टॉक' में दमदार प्रदर्शन किया है। इसे अवश्य देखना चाहिए।"

फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भी फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा, “शानदार कहानी और दिल को छू लेने वाले अभिनय का संगम, शूजित और 'आई वांट टू टॉक' की पूरी टीम को बधाई।” नवीनतम एपिसोड में दर्शकों को अर्जुन सेन के किरदार के बारे में जानने का मौका मिलेगा। वहीं शूजित सरकार फिल्म निर्माण प्रक्रिया के बारे में बात करते नजर आएंगे।

Advertisement

अभिषेक बच्चन कहते है कि इस किरदार को निभाने से उन्हें एक ऐसे व्यक्ति से जुड़ने का मौका मिला, जिसकी जीवन यात्रा ने नई दिशा में आगे बढ़ने का हौसला दिया। 'आई वांट टू टॉक' में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी लाहिड़ी और शूजित सरकार ने राइजिंग सन फिल्म्स के तहत किया है। 'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें- 'क्रू की सुरक्षा और भलाई को...' Anupama सेट पर हुए हादसे पर निर्माता Rajan Shahi का आया बयान

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 November 2024 at 14:11 IST