अपडेटेड 27 March 2024 at 22:48 IST
'किस्मत की लकीरों से' में शामिल हुईं शिवानी गोसाईं, अपने किरदार पर खुलकर की बात
अभिनेत्री शिवानी गोसाईं 'किस्मत की लकीरों से' के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shivani Gosain: अभिनेत्री शिवानी गोसाईं 'किस्मत की लकीरों से' के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि शुरू में उनका किरदार एक भोली और कमजोर महिला के रूप में दिखाई देता है, लेकिन वो चालाक और तेज दिमाग की है।
शिवानी ने कहा, "किस्मत की लकीरों से' में मैंने देवयानी का किरदार निभाया है, जो शुरू में एक भोली और कमजोर महिला के रूप में दिखाई देती है, जो परिस्थितियों का शिकार लगती है। हालांकि, उसके मृदुभाषी व्यवहार के पीछे छुपा हुआ है एक तेज दिमाग।”
देवयानी अपने आसपास के लोगों की सहानुभूति का लाभ उठाते हुए स्थितियों में कुशलता से हेरफेर करती है। अपने ऐशो आराम और सुरक्षा की उसकी निरंतर खोज अक्सर दूसरों की खुशी की कीमत पर आती है।
अभिनेत्री ने साझा किया कि देवयानी का किरदार निभाने से एक बहुमुखी भूमिका में डूबने का एक अनूठा अवसर मिला जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प दोनों है।
Advertisement
उसमें जटिलता की परतें हैं, जिससे उसके उद्देश्यों को समझना मुश्किल हो जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, शो में देवयानी के असली इरादे धीरे-धीरे सामने आएंगे, जिससे उनके चरित्र में गहराई आएगी।
Advertisement
शेमारू उमंग शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा: "मैं 'किस्मत की लकीरो से' का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार को उसी स्नेह के साथ अपनाएंगे जो उन्होंने अब तक शो के लिए दिखाया है।"
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 22:48 IST