अपडेटेड 21 January 2026 at 08:27 IST

कुशाल टंडन से ब्रेकअप, अब शिवांगी जोशी ने एक्टर्स को डेट करने पर दिया बड़ा बयान, बोलीं- रिश्ता वही अच्छा है…

Shivangi Joshi: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को डेट करने को लेकर बात की है। उनका नाम पहले अपने को-स्टार्स मोहसिन खान और कुशाल टंडन से जुड़ चुका है।

Follow : Google News Icon  
Shivangi Joshi and Kushal Tandon
Shivangi Joshi and Kushal Tandon | Image: instagram

Shivangi Joshi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। उन्हें टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा' के किरदार के लिए जाना जाता है। वो पहले इसी शो के को-स्टार मोहसिन खान संग रिलेशनशिप में थीं। उनसे ब्रेकअप के बाद शिवांगी का एक्टर कुशाल टंडन से नाम जुड़ा। कुशाल से भी उनका ब्रेकअप हो चुका है।

कुशाल टंडन को टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में 'विराट' के किरदार से लोकप्रियता मिली थी। कुशाल और शिवांगी ने शो 'बरसातें - मौसम प्यार का' में साथ काम किया था और उनका ऑनस्क्रीन रोमांस रियल लाइफ में तब्दील हो गया। हालांकि, दूसरी बार भी शिवांगी का दिल टूट गया। अब उन्होंने एक्टर्स को डेट करने पर बात की है।

शिवांगी जोशी ने एक्टर्स को डेट करने पर क्या कहा?

शिवांगी जोशी ने हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स के पॉपुलर पॉडकास्ट 'ऑनेस्टली, व्हाई नॉट?' में शिरकत की जहां उन्होंने कहा कि प्यार का पेशे से कुछ लेना-देना नहीं है। पॉडकास्ट में उनसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया था। 

जवाब में शिवांगी ने कहा- "मुझे लगता है कि जो चीज सच में मायने रखती है, वह है वो इंसान, वह सम्मान, समझ, प्यार और वैल्यू जो वो इस रिश्ते में ला रहा है। प्रोफेशन वाकई मायने नहीं रखता"।

Advertisement

कुशाल टंडन से हुआ शिवांगी जोशी का ब्रेकअप

कुशाल ने अक्टूबर 2024 में एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि वो शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं। उस समय उन्होंने खुशी जताई थी कि उन्हें अपनी लेडी लव मिल गई है। फिर जून 2025 में एक्टर ने अटकलों को शांत करते हुए अपनी इंस्टी स्टोरी के जरिए ब्रेकअप का खुलासा किया।

उन्होंने लिखा था- “मेरे सभी प्रियजनों से मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी (जोशी) अब साथ नहीं हैं। पांच महीने हो गए हैं।”

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Zakir Khan Net Worth: मैडिसन स्क्वायर गार्डन में स्टैंडअप कॉमेडी करके रचा इतिहास, अब लिया लंबा ब्रेक, करोड़ों के मालिक हैं जाकिर खान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 January 2026 at 08:27 IST