sb.scorecardresearch

Published 12:54 IST, August 24th 2024

लोग कहते मेरी वजह से फिल्में फ्लॉप हो रहीं… शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने की करियर के बुरे दौर पर बात

'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें एक फ्लॉप एक्टर बता दिया गया था। वायरल वीडियो में एक्टर मुकेश खन्ना बताते हैं कि उनका करियर शुरू ही हुआ थी। लेकिन, इस दौरान उन्हें फ्लॉप अभिनेता बता दिया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Mukesh Khanna
मुकेश खन्ना | Image: X

'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें एक फ्लॉप एक्टर बता दिया गया था।

वायरल वीडियो में एक्टर मुकेश खन्ना बताते हैं कि उनका करियर शुरू ही हुआ थी। लेकिन, इस दौरान उन्हें फ्लॉप अभिनेता बता दिया गया।

मुकेश खन्ना बताते हैं कि साल 1984 से 1986 के बीच उन्होंने मंदी का दौर देखा। 1984 से 1986 तक उनके पास 15 फिल्में थीं। इनमें से तीन-चार फिल्में रिलीज़ हुईं और वे फ्लॉप हो गईं। हालांकि, उनके पास कुछ और फिल्में थीं, जो या तो बनी नहीं या फिर रिलीज नहीं हो पाईं।

उन्होंने आगे बताया, "शुरुआत में जब मेरी चार-पांच फिल्में फ्लॉप हो गईं तो मुझे फ्लॉप अभिनेता बता दिया गया। लोग कहते थे कि तुम्हारी वजह से फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। जो निर्माता मेरे पास आए थे, वे चाहते थे कि बाजार की मदद से मुझसे पैसे कमाए जाएं। मुझे पहली फिल्म के लिए सराहा गया और 10-15 फिल्मों में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया। लेकिन, इंडस्ट्री और बाजार एक कलाकार के जीवन को तय करते हैं।"

उन्होंने कहा, "अगर आपका काम अच्छा नहीं है, लेकिन फिल्म हिट हो जाती है तो भी आप अगले कुछ प्रोजेक्ट पाने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन, जब आपका काम अच्छा है और फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो आप बाजार में अपनी कीमत खो देते हैं।"

मुकेश खन्ना को सुपरहीरो कैरेक्टर ‘शक्तिमान’ और बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म की भूमिका के लिए जाना जाता है। वे चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी इंडिया के अध्यक्ष भी थे, जिससे उन्होंने फरवरी 2018 में इस्तीफा दे दिया था।

(IANS)

ये भी पढ़ेंः कौन हैं पायल मुखर्जी जिनकी कार पर हुआ हमला, बंगाली ब्यूटी इन बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

Updated 12:54 IST, August 24th 2024