अपडेटेड 12 December 2021 at 20:16 IST
सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर शहनाज गिल हुईं इमोशनल, शेयर की खास तस्वीर
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 12 दिसंबर को 41वां बर्थडे है। इस मौके पर एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने खास दोसत को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल पूरी तरह से टूट चुकी थी। इस दौरान वह लंबे समय तक लाइम लाइट से दूरी बना कर रखी हैं। अभी भी उनके फैंस, फैमिली और फ्रेंड्स को उनकी कमी खलती है। आज भी कई लोग उन्हें याद कर इमोशनल हो जाते हैं। दिवंगत एक्टर का आज 41वां बर्थडे है। इस दिन उनके फैंस भावुक अंदाज में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill ) ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है, जिसे देख हर कोई भावुक हो कर कमेंट्स कर रहे हैं।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill ) ने सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर एक अनोखी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो हर किसी को इमोशनल कर रहा है। उन्होंने एक्टर को एंजल (Angel) की तरह दिखाया है। बता दें शहनाज ने उनकी तस्वीर पर एडिट कर के पंख लगाकर उन्हें एंजल बनाया है, जिसके साथ ही दिल की इमोजी लगा कर शेयर किया है। इस पोस्ट फैंस का लगातार इमोशनल कमेंट्स आ रहे हैं। हर कोई दिवंगत एक्टर को याद करते हुए अपनी फिलिंग शेयर कर रहे हैं।
इस दौरान एक फैन ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे इन हेवन टू आवर मोस्ट लविंग, हैंडसम, काइंड, ईमानदार वन एंड ओनली सिड'' तो वहीं दूसरे ने लिखा, ''वह एक लीजेंड है''। कई फैंस ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने ट्विटर का सहारा लिया। बता दें 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का असामयिक निधन हो गया था। उनके निधन के बाद टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी।
It’s the beautiful day when #SidharthShukla was born and the love for him will flow forever ! Stay strong everyone as he is the brightest star in the heavens up above too now ! #HBDSidharthShukla
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 12, 2021
— Aly Goni (@AlyGoni) December 12, 2021
शहबाज ने भी लिखा इमोशनल नोट
Advertisement
अपने दोस्त को याद करते हुएशहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) ने एक इमोशनल नोट लिखा है। सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर शहबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिवंगत एक्टर के लिए एक नोट लिखा "जिन्हें हम प्यार करते हैं वे दूर नहीं जाते, वे हर दिन हमारे साथ चलते हैं।" शहबाज ने कहा, "अनदेखा, अनसुना लेकिन हमेशा पास, फिर भी प्यार, याद किया।" उनका ये पोस्ट फैंस को भावुक कर रहा है।
Those we love don’t go away, they walk beside us everyday…Unseen, unheard but always near, still loved, still missed and very dear.
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) December 12, 2021
Advertisement
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 12 December 2021 at 20:14 IST