अपडेटेड 15 June 2024 at 12:12 IST

डायरेक्शन के बारे में सीखना चाहती हैं सीरत कपूर, कहा- 'इससे सिनेमा को देखने का अलग नजरिया मिलता है'

Seerat Kapoor: सीरत कपूर ने कहा है कि वह डायरेक्शन के बारे में सीखना चाहती हैं ताकि उन्हें सिनेमा को देखने का अलग नजरिया मिल सके।

Seerat Kapoor
सीरत कपूर | Image: IANS

Seerat Kapoor: एक्ट्रेस सीरत कपूर इन दिनों अपने पॉपुलर शो 'रब से है दुआ' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह आर्ट ऑफ डायरेक्शन के बारे में सीखना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें अपने एक्टिंग स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

'रब से है दुआ' में सीरत कपूर मन्नत का किरदार निभा रही हैं।

सीरत ने कहा, "एक एक्टर के तौर पर, मैं हमेशा से यह जानने में दिलचस्पी रखती हूं कि कैमरे के पीछे क्या चल रहा है। 'रब से है दुआ' के सेट पर मुझे यह जानने का मौका मिला। मॉनीटर को देखना काफी दिलचस्प होता है, क्योंकि इससे चीजों और किरदारों को देखने का एक अलग नजरिया मिलता है। डायरेक्टर के तौर पर काम करने के हुनर ​​सीखने से मुझे अपने एक्टिंग स्किल को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है।''

एक्ट्रेस ने बताया कि वह मॉनिटर के पीछे बैठती हैं, और अपने डायरेक्टर और डीओपी टीम के साथ एंगल और लाइटिंग के व्यवस्था के बारे में बात करती हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, "किसी भी चीज से ज्यादा, मेरे लिए डायरेक्शन टीम की ओर से मिली सराहना ज्यादा मायने रखती है और यह मुझे ज्यादा प्रयास करने के लिए भी प्रेरित करती है। इस एक्सपीरियंस से फिल्म निर्माण के बारे में मेरी समझ को आगे बढ़ाया है। मेरे दिल में क्रू टीम के प्रति सम्मान भी बढ़ा है। इन सबने मुझे इंडस्ट्री के अलग-अलग पहलुओं को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित किया है।''

डायरेक्शन के अलावा, सीरत समय मिलते ही हेयर और मेकअप आर्टिस्ट की भी मदद करती हैं।

Advertisement

सीरियल में सुभान के रोल में धीरज धूपर और इबादत के किरदार में यशा रूघानी हैं।

'रब से है दुआ' जी टीवी पर रात साढ़े दस बजे प्रसारित होता है।

बता दें कि सीरत कपूर ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'रन राजा रन', 'टाइगर', 'राजू गरी गांधी 2', 'ओक्का क्षणम' और 'मां विंता गाधा विनुमा' शामिल हैं।

2022 में, उन्होंने तुषार कपूर के साथ 'मारीच' के साथ हिंदी सिनेमा में शुरुआत की।

ये भी पढ़ें: बैंगनी से ज्यादा शक्तिशाली है सफेद जामुन, डायबिटीज से वेट लॉस तक, सेहत को देता है कई फायदे

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 12:12 IST