अपडेटेड 8 May 2023 at 10:58 IST

जल्द दर्शकों के सामने आएगा Khatron Ke Khiladi 13 का नया सीजन, जानें किन देशों में शुरू हुई शूटिंग

कर्ल्स टीवी पर आने वाले हिट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 

Follow : Google News Icon  
insta
insta | Image: self

Khatron Ke Khiladi 13: छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अब अपने जीवन में संकटों का सामना करते नजर आएंगे। कर्ल्स टीवी पर आने वाले हिट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 

साथ ही इन भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर उत्सुकता भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए यहां हम आपको 'खतरों के खिलाड़ी' से जुड़ी तमाम अपडेट्स देने जा रहे हैं।

कब शुरू होगा ''Khatron Ke Khiladi'' का 13वां सीजन?

दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी' 13 (Khatron Ke Khiladi 13) का नया सीजन कब शुरू होगा, इस शो के प्रशंसकों के बीच चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक सभी कंटेस्टेंट 11 मई को शो की शूटिंग के लिए रवाना होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम का प्रसारण दर्शक जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में देख सकेंगे।

इसे भी पढ़ें : मुंबई में डिनर डेट पर गए Raghav और Parineeti, शादी के सवालों पर दोनों मुस्कुराते हुए आए नजर

Advertisement

कहां होगी शूटिंग?

'खतरों के खिलाड़ी' के कुछ एपिसोड साउथ अफ्रीका में शूट किए गए हैं तो कुछ एपिसोड अर्जेंटीना में शूट किए गए हैं। शुरुआत में, यह बताया गया कि शूटिंग अर्जेंटीना में होगी। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रोग्राम की शूटिंग पिछले साल की तरह इस साल भी साउथ अफ्रीका में की जाएगी। इस कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा इस सप्ताह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में सारी जानकारी देने की संभावना है।

इन कलाकारों के नाम बतौर कंटेस्टेंट तय 

कई एक्टर्स ने जानकारी दी है कि वे रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले कार्यक्रम 'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिस्सा लेंगे। स्प्लिट्सविला 14 के विजेता साउंडूस मौफकीर, बिग बॉस 16 के उपविजेता शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रोहित रॉय, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अरिजीत तनेजा, नायरा बनर्जी, डेज़ी शाह इस सूची में अभिनेताओं के नाम हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शीजान खान और ऐश्वर्या शर्मा भी स्टंट करती नजर आएंगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : सनी देओल की होने वाली बहू और करण देओल की मंगेतर मशहूर फिल्ममेकर की परपोती हैं

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 8 May 2023 at 10:50 IST