अपडेटेड 28 October 2024 at 08:56 IST

स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी... कैंसर के इलाज के बीच हिना खान को एडवेंचर करते देख फैंस को हुई चिंता

इन दिनों हिना खान मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची हैं जिसमें उन्हें स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी, कार ड्राइविंग और पुल में ब्रेकफास्ट करते देखा जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan
हिना खान | Image: Hina Khan

Hina Khan : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम हिना खान ब्रेस्ट कैंसर ( Hina Khan Breast Cancer) से जूझ रही हैं। थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बावजूद एक्ट्रेस हार नहीं मान रहीं। उनका यही जज्बा और बहादुरी हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। इस जानलेवा बीमारी से जंग लड़ते हुए वो जिंदगी जीना भी सीख गई हैं। इस बात का अंदाजा उनकी लेटेस्ट पोस्ट से लगाया जा सकता है जिसमें वो मालदीव में वक्त बिताती दिखाई दे रही हैं।

इन दिनों हिना खान चकाचौंध से दूर अपनी जिंदगी के पलों को खास तरीके से एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची हैं जिसमें उन्हें स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी, कार ड्राइविंग, पुल में ब्रेकफास्ट और भी न जाने क्या-क्या... एक्सपीरियंस करते देखा जा सकता है। खुद की जिंदगी के चंद लम्हों को चुराकर वो उन्हें खूबसूरत बनाने में लगी हुई हैं।

एडवेंचर की दीवानी हिना ने की स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी और… 

मालदीव में वेकेशन मना रहीं टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें समंदर के अंदर एन्जॉय करते देखा जा सकता है। हिना खान स्कूबा डाइविंग कर खूब खुश नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं समंदर किनारे उनकी घुड़सवारी देख फैंस कायल हो गए। इसके अलावा उन्होंने कार ड्राइव की और फिर ब्रेकफास्ट करते हुए भी दिखाई दीं। बीमारी के बीच हिना खान को यूं एन्जॉय करता देख फैंस उनके हिम्मत की दाद दे रहे हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में उनसे हर किसी को सीख लेने की हिदायत भी दे रहे हैं।

वेकेशन एन्जॉय कर क्या बोलीं हिना?

हिना खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे नहीं पता कि अधिक ड्राइविंग क्या थी.. इस खूबसूरत द्वीप का उत्साह या साहसिक कार्य के लिए मेरा अपना निर्विवाद प्यार। फिर भी, यह इसके लायक था।'

Advertisement

फैंस को हुई हिना खान की चिंता

कैंसर के इलाज के बीच हिना को एडवेंचर करते देख फैंस को उनकी चिंता हो रही हैं। वो चाह रहे हैं कि उनकी चेहेती एक्ट्रेस जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। ऐसे में कमेंट सेक्शन उनके चाहनेवाले उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान

बता दें कि थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर भी हिना खान की हिम्मत नहीं तोड़ पाई। इसी साल जून महीने में हिना ने इस बात की जानकारी फैंस संग शेयर की थी। इसके बाद से 'अक्षरा' लगातार कीमोथेरेपी सेशन तो ले ही रही हैं, साथ ही खुद को पॉजिटिव रखने के लिए हर तमाम कोशिशें कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अपना पसंदीदा काम करना भी लगातार जारी रखा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को छोड़ गोवा में किसके साथ घूम रहीं हिना खान? वीडियो शेयर कर बोलीं- हमेशा दिल के पास…
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 08:50 IST