अपडेटेड 29 October 2025 at 11:37 IST

'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम ने दी सतीश शाह को भावुक श्रद्धांजलि, शो का टाइटल ट्रैक गाकर किया अपने ‘इंद्रवदन’ को विदा

Satish Shah Funeral: सतीश शाह का किडनी फेलियर के चलते शनिवार को निधन हो गया। रविवार को मुंबई में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Follow : Google News Icon  
Satish Shah Funeral
Satish Shah Funeral | Image: instagram

Satish Shah Funeral: लीजेंड सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। फैंस हमेशा उन्हें उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के लिए याद करेंगे। उनमें से उनका सबसे ज्यादा आइकॉनिक था ‘इंद्रवदन साराभाई’ का किरदार जो उन्होंने टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में निभाया था। यही कारण है कि रविवार को हुए उनके अंतिम संस्कार में शो की पूरी टीम ने मिलकर उन्हें बड़े अलग अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

सतीश शाह का किडनी फेलियर के चलते शनिवार को निधन हो गया। रविवार को मुंबई में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

'साराभाई वर्सेस साराभाई' के गाने से दी श्रद्धांजलि 

सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए उनके सबसे पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम भी पहुंची थी। उन लोगों ने इस शो का टाइटल ट्रैक गाकर सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार, जमनादास मजीठिया, देवेन भोजानी जैसे 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के मुख्य कलाकारों ने ये गाना गाकर सतीश शाह को याद किया। 

फूट-फूटकर रोने लगीं रूपाली गांगुली

सतीश शाह के अंतिम संस्कार से रूपाली गांगुली के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो काफी भावुक नजर आ रही हैं। जब 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम गाना गाकर सतीश को विदा कर रही थी, तब भी रूपाली के आंसू ही नहीं थम रहे थे। इस दौरान, जेडी मजीठिया उन्हें सांत्वना देते हुए देखे गए। वहीं, श्मशान घाट पर सतीश शाह के पार्थिव शरीर के सामने प्रार्थना करते हुए राजेश कुमार और सुमीत की भी आंखें नम थीं। बाद में जमनादास मजीठिया ने कहा- “हम आपसे बहुत प्यार करते हैं सतीश भाई। हम आपको हमेशा याद करेंगे”।

Advertisement

शो में इंद्रवदन साराभाई के बेटे रोशेष का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार ने इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट का वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अंतिम अलविदा। साराभाई गाने के बिना पूरा नहीं हो सकता था। इंदु अमर रहे.. काका क्या आपने सुना.. मैंने भी गाने की कोशिश की’।

ये भी पढ़ेंः Satish Shah Funeral: सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंची ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की फैमिली, रुपाली गांगुली हुईं भावुक

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 06:50 IST