अपडेटेड 10 December 2025 at 08:24 IST
सात फेरे लेने के बाद सारा खान ने फैंस को दिखाई निकाह की झलक, पति कृष पाठक संग हुईं रोमांटिक
Sara Khan-Krish Pathak: टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक को हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया है। उन्होंने निकाह की तस्वीरें शेयर की हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sara Khan-Krish Pathak: ‘बिदाई’ फेम टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक को हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया है। कपल ने लव मैरिज की है। पहले सारा और कृष ने अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब उन्होंने दिसंबर में ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई है।
सारा खान और कृष पाठक ने हाल ही में पहाड़ी शादी और निकाह सेरेमनी में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। पहले एक्ट्रेस ने हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। अब सारा ने कृष पाठक संग हुए निकाह की तस्वीरें शेयर की हैं।
सारा खान और कृष पाठक के निकाह की तस्वीरें
सारा खान लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी शादी की झलक फैंस को दिखा रही हैं। एक हैप्पी नई नवेली दुल्हनिया की तरह सारा खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। उन्होंने हाल ही में कृष पाठक के साथ निकाह की झलक फैंस को दिखाई है। मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई शादी के लिए कपल ने सफेद रंग के मैचिंग आउटफिट्स पहने थे।
पहली फोटो देखकर लग रहा है कि ये सारा खान और कृष पाठक के डांस परफॉर्मेंस से ली गई फोटो है। वही, दूसरी फोटो में सारा और कृष आमने-सामने बैठे हुए हैं और ‘कुबूल है’ कहते हुए निकाह कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा खान ने कैप्शन में लिखा है- ‘Alhamdulillah’
Advertisement
सारा खान और कृष पाठक की पहाड़ी शादी
सारा खान और कृष पाठक ने पहाड़ी रस्मों के साथ भी शादी रचाई है। एक्ट्रेस ने एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है जिसमें कृष उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों फोन में सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सारा ने लिखा- ‘मांग का ये सिंदूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा हम का नूर है’।
इसके बाद सारा खान ने अपनी वरमाला का भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। बता दें कि कृष पाठक टीवी शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 08:24 IST