अपडेटेड 1 July 2023 at 07:35 IST

Sana Khan को प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में हो रही दिक्कतें, बोलीं- नींद नहीं आती, अगर सो जाऊं तो…

Sana Khan Pregnancy: पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली दिक्कतों को लेकर बात की और बताया कि कैसे उन्हें रातों को नींद नहीं आती।

Follow : Google News Icon  
Sana Khan Pregnancy

IMAGE- SANA KHAN INSTA
Sana Khan Pregnancy IMAGE- SANA KHAN INSTA | Image: self

Sana Khan Pregnancy: पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) अपने बच्चे के इस दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जबसे उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तबसे ही वह लगातार इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को इस जर्नी को लेकर अपडेट देती रहती हैं। इस बार उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली दिक्कतों को लेकर बात की है और बताया है कि कैसे उन्हें रातों को नींद नहीं आती।

सना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह insomnia (नींद ना आना) से जुड़ी चुनौतियों को लेकर बात कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें रात को सोने में दिक्कत होती है। वह घंटों-घंटों तक जगी रहती हैं और अगर आखिरकार सो जाएं तो दिनभर बेहद थका हुआ महसूस करती हैं।

सना खान को प्रेग्नेंसी में हो रही ये दिक्कतें

उन्होंने कहा, “कई बार मुझे नींद नहीं आती। मैं दिन में सोती हूं तो फिर बहुत थकी हुई और आलसी महसूस करती हूं।” इसके अलावा, सना ने अपने फैंस, खासतौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं से रोजाना प्रार्थना करने और नमाज पढ़ने के लिए भी कहा है। उनका मानना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान मन को शांत रखना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, सना ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें नमाज पढ़ते समय भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सना ने बताया कि वो ये सब अपने फैंस के साथ इसलिए शेयर कर रही हैं ताकि उनसे जुड़ सकें और अन्य प्रेग्नेंट महिलाएं को भी ऐसे समय में सपोर्ट मिल सके।

सना खान का वीडियो कॉल के जरिए उमराह 

Advertisement

सना खान के पति अनस फिलहाल उमरा के लिए सऊदी अरब में हैं। सना प्रेग्नेंसी के कारण उनके साथ नहीं जा सकीं लेकिन उनके पति वीडियो कॉल के जरिए उन्हें सारा अनुभव करा रहे हैं। पूर्व एक्ट्रेस ने हाल ही में इस वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया था और इस कदम के लिए अपने पति का आभार जताया। सना ने फोन पर ही उमराह का अनुभव लिया और अपने पति के साथ दुआ की।

ये भी पढ़ेंः Sana Khan को डिलीवरी से पहले लगा डर, बेबी के नाम को लेकर कही ये बात

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 July 2023 at 07:32 IST