अपडेटेड 26 December 2025 at 19:28 IST

संभावना सेठ की तरह उनकी हाउस हेल्प ने भी खरीदा सवा लाख का iPhone 17 Pro तो भौचक्का रह गईं एक्ट्रेस, नेटिजंस बोले- हम Poor फील…

Sambhavna Seth: टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने व्लॉग में बताया है कि कैसे उनके बाद अब उनकी हाउस हेल्प गुड़िया ने भी लाखों रुपये का iPhone 17 Pro खरीद लिया है।

Follow : Google News Icon  
Sambhavna Seth
Sambhavna Seth | Image: youtube

Sambhavna Seth: टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को दिखाते हुए एक व्लॉग पोस्ट किया था। इसी में वो खुलासा करती हैं कि कैसे उनके बाद अब उनकी हाउस हेल्प गुड़िया ने भी लाखों रुपये का नया फोन खरीद लिया है।

इस पूरे व्लॉग का ये हिस्सा खासतौर पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें संभावना सेठ खुशी के मारे चिल्लाते हुए किचन में जाती हैं और कहती हैं- गुड़िया का नया फोन। फिर जैसे ही गुड़िया ऑरेंज कलर का iPhone 17 Pro दिखाती है तो संभावना चौंक जाती हैं और पूछती हैं- तूने ये वाला लिया है।

संभावना सेठ की हाउस हेल्प ने लिया iPhone 17 Pro

गुड़िया आगे कहती है कि उसे सिल्वर कलर में चाहिए था लेकिन उसे मिला नहीं। संभावना उससे पूछती हैं कि क्या ये उनका वाला ही फोन है और फिर शॉकिंग रिएक्शन देती हैं। फिर वो गुड़िया से कहती हैं- ‘इसमें मेरा भी योगदान है, याद है ना लेकिन इतना भी बड़ा योगदान नहीं था कि ये सीधा फोन ही ले ले’। 

फिर संभावना सेठ उसके चार्जर पर लगे वायरिंग को देखकर भी हैरान रह जाती हैं जिसपर गुड़िया बताती है कि उसने बाजार से लगवाया है। वो आगे बताती है कि उसे आईफोन 16 चाहिए था लेकिन वो आउट ऑफ स्टॉक था तो उसने 17 प्रो खरीद लिया। ये सुनकर एक्ट्रेस बोलती हैं कि ‘गुड़िया, तू तो बहुत आगे निकल गई’। फिर वो गुड़िया को गले से लगा लेती हैं।

Advertisement

वीडियो पर आए मजेदार रिएक्शन

अब इस वीडियो पर नेटिजंस काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘गुड़िया को देखकर काफी गरीब महसूस हो रहा है’। तो दूसरा यूजर सवाल करता है- ‘क्या संभावना सेठ अपनी हाउस हेल्प को इतने पैसे देती हैं कि उसने आराम से iPhone 17 Pro ही खरीद लिया’। एक ने ये तक लिखा- ‘गुड़िया रॉक, संभावना शॉक्ड’।

ये भी पढ़ेंः Neeraj Chopra Reception: पति का हाथ थामे हिमानी ने ली रिसेप्शन में एंट्री, हरे लहंगे में ब्लश करती आईं नजर, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 19:28 IST