अपडेटेड 22 July 2025 at 08:53 IST
रूपाली गांगुली ने बंगाल CM ममता को लेकर ऐसा क्या कहा कि भड़के TMC नेता? बुलाया ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ तो मिला मुंहतोड़ जवाब
Rupali Ganguly: अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली ने संदेशखाली और मुर्शिदाबाद अत्याचारों का जिक्र करते हुए सीएम ममता से उनके ही राज्य में बंगालियों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Rupali Ganguly: ‘अनुपमा’ स्टार रूपाली गांगुली देश-दुनिया से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने से कतराती नहीं हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला जब उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक पोस्ट रीशेयर करते हुए राज्य के लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाए। इससे खफा होकर टीएमसी नेता नीलंजन दास ने रूपाली को ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ बता दिया जिससे एक्ट्रेस तिलमिला उठीं।
दरअसल, रूपाली ने संदेशखाली और मुर्शिदाबाद अत्याचारों का जिक्र करते हुए सीएम ममता से उनके ही राज्य में बंगालियों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया था।
रूपाली गांगुली ने सीएम ममता पर उठाए सवाल
रूपाली ने अपने एक्स हैंडल पर ममता बनर्जी के एक ट्वीट को रीशेयर किया और बंगाल में बंगालियों की सुरक्षा पर सवाल उठाया। मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा था कि कैसे असम में बंगालियों पर अत्याचार हो रहे हैं। तब एक्ट्रेस ने उनपर हमला बोलते हुए लिखा-
“दूसरे राज्यों में बंगालियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने से पहले, ममता दीदी को जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में बंगालियों की सुरक्षा कौन करेगा? संदेशखाली से लेकर मुर्शिदाबाद तक, बंगालियों पर सिर्फ उनके ही राज में अत्याचार हो रहे हैं। बंगाल अपने ही लोगों के लिए इतना असुरक्षित पहले कभी नहीं रहा।”
रूपाली गांगुली का TMC नेता पर पलटवार
रूपाली के इस पोस्ट के बाद टीएमसी नेता नीलंजन दास ने उन्हें ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ करार दिया था लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें भी आड़े हाथों ले लिया। दास ने लिखा था- ‘भारत की सबसे वरिष्ठ राजनेता को एक फ्लॉप सोप एक्ट्रेस से लेक्चर की जरूरत नहीं है’।
Advertisement
अब नीलंजन पर पलटवार करते हुए रूपाली ने लिखा- “क्या आपकी तथाकथित 'सबसे वरिष्ठ राजनेता' एक लोक सेवक नहीं हैं, या वो एक तानाशाह हैं जिनसे सवाल नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर आपने लोगों के प्रति उनके कर्तव्य के बजाय उनके अत्याचार को पहले ही स्वीकार कर लिया है, तो ये तानाशाही अपनाने के लिए बधाई। क्लासिक TMC व्यवहार!”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 08:53 IST