अपडेटेड 19 January 2026 at 11:21 IST

Anupamaa: 'अनुपमा' में आया बड़ा ट्विस्ट, इस शक्स एंट्री से रुक गई चॉल की तोड़फोड़, रजनी को मिली खुली चुनौती

Anupamaa: शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में बड़े ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे। बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि पराग के कहने पर और अनुपमा की जिद के आगे चॉल की तोड़फोड़ रुक गई है। इसके साथ ही रजनी को खुली चुनौती मिली है।

Follow : Google News Icon  
Anupamaa
Anupamaa | Image: YT grab

Anupamaa: टीवी शो अनुपमा में आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट लेकर आने वाला है। रजनी के झूठे आरोपों से चॉल वालों का भरोसा डगमगा जाता है और अनुपमा खुद को अकेला महसूस करने लगती है। हालात ऐसे बन जाते हैं कि बुलडोजर चॉल तक पहुंच जाता है, लेकिन तभी कहानी में एक बड़ा मोड़ आता है। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में प्रोमों के मुताबिक आपको क्या देखने को मिलने वाला है।

रजनी के झूठे आरोपों से भड़के चॉल वाले

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजनी चॉल के लोगों के सामने अनुपमा पर गंभीर आरोप लगाती है। वह कहती है कि अनु ने चॉल टूटने के बदले उससे एक पेंटहाउस लिया था और इसी वजह से उसने कागजों पर साइन किए थे। राही सबको याद दिलाती है कि उसने पहले ही रजनी की नीयत को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन उस वक्त किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। रजनी दावा करती है कि अनु नहीं चाहती थी कि यह सच्चाई सबके सामने आए और अब वह सिर्फ ड्रामा कर रही है।

बुलडोजर के सामने लेट गई अनुपमा

रजनी की बातों में आकर चॉल वाले अनुपमा के खिलाफ होने लगते हैं। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि चॉल तोड़ने के लिए बुलडोजर आ जाता है। तभी अनुपमा एक साहसिक कदम उठाती है और बुलडोजर के सामने लेट जाती है। वह साफ कहती है कि जब तक वह जिंदा है, चॉल को तोड़ा नहीं जा सकता। राही और प्रेम उसे रोकने की कोशिश करते हैं।

पराग की वजह से रुकी चॉल की तोड़फोड़

इसी दौरान प्रेम अपने पिता पराग से बुलडोजर रुकवाने की गुहार लगाता है। बेटे की बात सुनकर पराग फैसला बदल लेता है और बुलडोजर को रोकने का आदेश देता है। रजनी चेतावनी देती है कि सरकारी काम में बाधा डालने के लिए अनुपमा को जेल भी हो सकती है। धमकी देने के बाद वह अपने लोगों के साथ वहां से चली जाती है, लेकिन जाते-जाते दोबारा लौटने की बात कहती है।

Advertisement

अनुपमा देगी रजनी को खुली चुनौती

पराग रजनी से साफ कह देता है कि वह अब उसके साथ काम नहीं करेगा और गरीबों का श्राप नहीं लेना चाहता है। इस पर रजनी उसे धमकाती है कि अगर वह पीछे हटा तो उसके परिवार को सड़क पर ला देगी। चॉल में सरिता और प्रीत अनुपमा पर भरोसा तोड़ने का आरोप लगाते हैं। अनु बताती है कि रजनी ने उससे धोखे से कागजों पर साइन कराए थे। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा खुद रजनी के घर जाकर उसे खुली चुनौती देती है और साफ कहती है कि वह चॉल को टूटने नहीं देगी।

यह भी पढ़ें: 'छावा' को रहमान ने बताया 'बांटने वाली फिल्म', डायरेक्टर ने दिया जवाब

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 11:21 IST