अपडेटेड 6 December 2024 at 11:38 IST

रुबीना के बाद श्रद्धा बनीं ट्विन्स की मां, न्यू बॉर्न बेबीज का ग्रैंड वेलकम देख भावुक हुईं एक्ट्रेस

श्रद्धा आर्या अपने जुड़वा बच्चों के साथ घर आ चुकी हैं। यहां उनका और उनके न्यू बॉर्न बेबीज का ग्रैंड वेलकम हुआ जिसे देख एक्ट्रेस भावुक हो गई।

Follow : Google News Icon  
Shraddha arya
Shraddha arya | Image: Instagram

Shraddha Aryas Grand Welcome With Twins: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubjan Dilaik) के बाद अब श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं। 'प्रीता' ने पिछले महीने 'अपने दिल के टुकड़ों' का स्वागत किया। अब डिलीवरी के लगभग एक हफ्ते बाद श्रद्धा अपने दोनों बच्चों को लेकर घर आ चुकी हैं। घर में उनका और न्यू बॉर्न बेबीज (Shraddha Arya's Twins Grand Welcome) का धमाकेदार स्वागत हुआ है।

श्रद्धा आर्या और उनके पति राहुल नागल (Rahul Nagal) इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं। 29 नवंबर को कपल के घर में जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। एक बेटा और एक बेटी के होने से कपल की जिंदगी कंप्लीट हो गई है।

श्रद्धा और न्यू बॉर्न बेबीज का हुआ ग्रैंड वेलकम 

एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों को अस्पताल से घर लेकर आ चुकी हैं। घर में उनका और उनके बेबीज का ग्रैंड वेलकम हुआ। इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है जो दिल जीत लेने वाली है।

बच्चों का ग्रैंड वेलकम देख भावुक हुईं श्रद्धा

'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya)  फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनकी सोसायटी पूरी तरह से सजी हुई दिखाई दे रही है। सोसायटी पीले और हरी रंग की लाइट्स से जगमगा रही है। अपने बच्चों का ग्रैंड वेलकम देख श्रद्धा भावुक हो गईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ऐसा लग रहा है जैसे हर कोई हमारे घर आने को सेलिब्रेट कर रह है।' श्रद्धा के इस पोस्ट से उनके फैंस को उनकी खुशी का अंदाजा लग गया है। 

Advertisement

7 सालों तक रहीं ‘कुंडली भाग्य’ का हिस्सा

कई टीवी सीरियलों और रिएलिटी शोज का हिस्सा बन चुकीं श्रद्धा आर्या ने 2021 में राहुल नागल से शादी रचाई थी। वह इंडियन नेवी ऑफिसर हैं। श्रद्धा ने सितंबर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थीं। वहीं, प्रग्नेंसी की वजह से उन्होंने 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया था। साढ़े 7 सालों तक वह इस शो का हिस्सा रहीं और प्रीता बनकर लोगों के दिलों पर राज किया।

यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक परिवार संग पहुंचीं गोल्डन टेंपल, एक बेटी ने की पापा की नकल तो दूसरी ने जोड़े हाथ; PHOTO

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 11:33 IST