अपडेटेड 1 April 2024 at 11:56 IST
वो 3 घंटे कभी नहीं भूलेंगी रुबीना, लगा बेटियों को हमेशा के लिए खो देंगी, बोलीं- मैं बस रोए जा रही थी
Rubina Dilaik Twins: रुबीना दिलैक ने बताया कि कैसे प्रेग्नेंसी के समय एक पल ऐसा भी आया था जब उन्हें लगा कि वह अपने बच्चों को खो देंगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rubina Dilaik Twins: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस समय अपनी जुड़वां बेटियों की परवरिश में समय बिता रही हैं। उन्होंने पिछले साल ही अपनी जुड़वा बेटियों इधा और जीवा को जन्म दिया है। हालांकि, उनकी प्रेग्नेंसी की जर्नी आसान नहीं थी। शक्ति स्टार ने महीनों बाद खुलासा किया है कि कैसे प्रेग्नेंसी के समय एक पल ऐसा आया था जब उन्हें लगा कि वह अपने बच्चों को खो देंगी।
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वह लंबे समय से ट्राई कर रही थीं लेकिन उनके लिए कंसीव करना मुश्किल हो रहा था। साथ ही, उन्होंने उस भयावह एक्सीडेंट का भी जिक्र किया जब वह प्रेग्नेंट थीं।
रुबीना दिलैक की बेटियां जब बाल-बाल बचीं
छोटी बहू फेम एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उनका एक बहुत बुरा एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे ने उन्हें और उनके पति अभिनव शुक्ला को काफी डराकर रख दिया था। रुबीना दिलैक ने आगे बताया कि एक्सीडेंट के समय तक उन्होंने किसी को नहीं बताया था कि वह मां बनने वाली हैं।
रुबीना ने कहा कि एक्सीडेंट होने के बाद के वो तीन घंटे कपल के लिए तीन साल के बराबर थे। उनके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। रुबीना और अभिनव तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपनी बच्चियों की हेल्थ जानना चाहते थे लेकिन आसपास कोई अस्पताल ही नहीं मिल रहा था। उस समय रुबीना पहले ट्रायमेस्टर में थीं।
Advertisement
वो तीन घंटे कभी नहीं भूलेंगी रुबीना दिलैक
हालांकि, जब रुबीना ने सोनोग्राफी कराई, तब उन्हें पता लगा कि उनके बच्चे एकदम ठीक हैं। एक्ट्रेस ने कहा- सोनोग्राफी में जब अपने बच्चों को देखा, तो हमारी जान में जान आई। अभिनव ने तय कर लिया कि वह उस इंसान को जेल भेजकर ही रहेंगे जिसकी वजह से ये एक्सीडेंट हुआ था। रुबीना ने कहा कि वो तीन घंटे वह कभी नहीं भूलेंगी।
इसके अलावा, एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि कैसे उन्हें कंसीव करने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि, जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो सब काफी अचानक हुआ। रुबीना ने कहा कि उस समय वह काफी बिजी थीं लेकिन उनके पति ने उनका काफी साथ दिया।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 April 2024 at 11:49 IST