अपडेटेड 13 July 2024 at 22:47 IST

'अनुपमा' में काम करने को लेकर खुश हैं रोहित बख्शी, कहा- 'जब चीजें तय हो तो...'

लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में अपनी कास्टिंग को लेकर एक्‍टर रोहित बख्शी ने कहा कि जब चीजें होनी होती हैं, तो वे बहुत जल्दी हो जाती हैं।

Rohit Bakshi
रोहित बख्शी | Image: IANS

Rohit Bakshi: लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में अपनी कास्टिंग को लेकर एक्‍टर रोहित बख्शी ने कहा कि जब चीजें होनी होती हैं, तो वे बहुत जल्दी हो जाती हैं।

शो में अंकुश की भूमिका निभाने वाले रोहित ने बताया कि उन्हें यह भूमिका कैसे मिली, उन्होंने कहा, "जब चीजें होनी तय होती हैं, तो वे बहुत जल्दी हो जाती हैं। कलाकारों के लिए किसी भूमिका के लिए कई दिन या उससे भी ज्‍यादा इंतजार करना सामान्य बात है। राजन शाही की टीम के साथ काम करना एक खुशी की बात थी। मैं निश्चित रूप से उनकी टीम के साथ फिर से काम करने के अवसर का स्वागत करूंगा।"

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम कर चुके एक्‍टर ने इसके लिए आभार जताते हुए इसे एक बेहतर अनुभव बताया है। रोहित ने कहा, ''एक ऐसे शो का हिस्‍सा बनना जिसे व्यापक दर्शक वर्ग पसंद करता है। मेरे लिए यह वास्‍तव में एक शानदार अनुभव था। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इसमें योगदान करने का अवसर मिला। भूमिका असाधारण थी, और शो के सभी किरदार बहुत प्यारे हैं, जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ते हैं।''

एक्‍टर ने निर्माता राजन शाही द्वारा बनाए गए सहायक और समावेशी माहौल की सराहना की। उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री में मेरे लंबे करियर के बावजूद, राजन सर के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका था। संयोग से, मैं ऑडिशन के लिए ऑफिस में था, राजन सर वहां मौजूद थे। उन्होंने मुझे मेरे ऑडिशन के लिए कुछ सुझाव दिए, जिन्हें मैंने अपनाया। आश्चर्यजनक रूप से दिन के अंत तक मेरी भूमिका तय हो गई।"

Advertisement

'अनुपमा' में अपनी भूमिका पर बात करते हुए एक्‍टर ने कहा, ''एक अभिनेता को पहचान की जरूरत होती है और 'अनुपमा' ने मुझे वह दिया। मैंने अलग-अलग चैनलों पर कई शो में काम किया है, जिन पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया गया। बातचीत में 'अनुपमा' का जिक्र करने से अक्सर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, जो एक अभिनेता के करियर के लिए अमूल्य है।''

'अनुपमा' का निर्माण दीपा शाही और राजन शाही ने अपने बैनर शाही प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत किया है। इसमें रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में राधिका मर्चेंट की पहली झलक लूट लेगी आपका दिल, देखें तस्वीरें

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 22:47 IST