अपडेटेड 13 June 2024 at 23:32 IST

'एक था राजा' को लिखने में लिए थे बस इतने मिनट, कपिल के शो पर रैपर करण औजला का बड़ा खुलासा

चैट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 12वें एपिसोड में रैपर बादशाह, डिवाइन और करण औजला अपने लेटेस्ट एल्बम 'एक था राजा' को प्रमोट करने आएंगे।

Karan Aujla
करण औजला | Image: instagram

Karan Aujla In Kapil Sharma Show: चैट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 12वें एपिसोड में रैपर बादशाह, डिवाइन और करण औजला अपने लेटेस्ट एल्बम 'एक था राजा' को प्रमोट करने आएंगे। इस दौरान सभी कपिल शर्मा के साथ मिलकर खूब मस्ती करेंगे। एपिसोड में सिंगर करण औजला ने खुलासा किया कि उन्होंने 2020 में रिलीज हुए दिलजीत दोसांझ के गाने 'गोट' को सिर्फ 10 मिनट में लिखा था।

करण के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, “दिलजीत पाजी का गाना है 'गोट', वो इन्होंने सिर्फ 10 मिनट में लिखकर दे दिया था।” कपिल ने मजाकिया अंदाज में करण से पूछा, "पाजी, हम रेस्टोरेंट जाते हैं, और हम उनसे चाय लाने के लिए कहते हैं। अगर वे तुरंत चाय लाते हैं, तो हमें शक होता है कि चाय ठीक से उबली है या नहीं, या पुरानी तो नहीं दे दी। जब आपने 10 मिनट में दिलजीत पाजी को गाना दिया, तो क्या उन्होंने इसे खुशी से लिया या उन्होंने आपसे इसमें सुधार करने के लिए कहा?"

करण ने कहा, “मैंने 10 मिनट में गाना लिख ​​लिया था, लेकिन यही सोचकर मैंने इसे कुछ घंटों बाद भेजा। मैं चाहता था कि उन्हें लगे कि मैं सीरियस हूं।” 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। बता दें, 'गोट' दिलजीत का 11वां एल्बम है। इसमें करण, राज रणजोध, अमृत मान, जी सिद्धू और हैप्पी रायकोटी द्वारा लिखे गए 16 गाने हैं। उनका ये म्यूजिक एलबम जैसे ही रिलीज हुआ, यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।

इनमें 'इंट्रो', 'गोट', 'क्लैश', 'नवी नवी यारी' और 'पीड़' जैसे गाने शामिल हैं। 'गोट' के बोल करण औजला ने लिखे, वहीं जी-फंक ने इसमें म्यूजिक दिया। राहुल दत्ता के डायरेक्शन में यह गाना बनकर तैयार हुआ। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'मटका किंग' एक्ट्रेस सई ताम्हणकर इस डायरेक्टर के साथ करना चाहती थीं काम

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 18:38 IST