अपडेटेड 11 March 2024 at 23:04 IST
Rabb Se Hai Dua की रेमन कक्कड़ ने क्यों देखे पाकिस्तानी शो, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
शो 'रब से है दुआ' में दुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेमन कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमिका के लिए पाकिस्तानी शो देखे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ramon Kakkar: शो 'रब से है दुआ' में दुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेमन कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमिका के लिए पाकिस्तानी शो देखे।
दुआ के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, "दुआ के किरदार की तैयारी मेरे लिए अच्छी रही। मुझे हमेशा से ही उर्दू से प्यार था। मेरी बेटी उर्दू में काफी अच्छी है, और मैं भी इस भाषा का आनंद लेती हूं।''
'कुमकुम' प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, ''मैंने पहले कभी भी उर्दू नहीं बोली थी। मेरे इस किरदार के लिए हमारे निर्देशक यूसुफ और लेखक समीर सिद्दीकी ने मेरी मदद की। उन्होंने मुझे पाकिस्तानी शो देखने का सुझाव दिया, जिससे मुझे काफी आसानी हुई। मैंने इसके लिए शो 'रब से है दुआ' के कई एपिसोड भी देखे, जिससे मुझे 'दुआ' का चरित्र निभाने में मदद मिली।''
शो में 22 साल के लीप के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, "जब आप कुछ नया करते हैं तो कई तरह की चुनौतियां सामने आती हैं। जब भी कोई शो लीप लेता है तो उसमें पहले काम कर चुके किरदार लोगों के दिलों में जगह बना लेते है, ऐसे में उनकी जगह लेना मुश्किल होता है।''
Advertisement
दुआ के रूप में अदिति शर्मा की जगह लेने वाली एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं जानती हूं कि अदिति ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है। ऐसे में उनके स्थान पर फिट होना और दुआ की भूमिका निभाना आसान नहीं है। यह चुनौतीपूर्ण है। मैं अपने किरदार को लेकर मेहनत कर रही हूं, और मुझे यकीन है कि यह कामयाब होगी। यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 23:04 IST