अपडेटेड 7 January 2025 at 17:30 IST

ये था टीवी का पहला किस, 17 मिनट के इंटिमेट सीन को शूट करने में लगी 2 रात, हीरोइन के पिता को क्यों करना पड़ा फोन?

Ram Kapoor on KISS Scene: राम कपूर ने “बड़े अच्छे लगते हैं” में साक्षी तंवर संग दिए किसिंग सीन पर बात की और बताया कि एक्ट्रेस के पिता ने उन्हें फोन किया था।

Follow : Google News Icon  
Ram Kapoor and Sakshi Tanwar in 'Bade Achhe Lagte Hain'
राम कपूर ने साक्षी तंवर संग दिए किसिंग सीन पर की बात | Image: X

Ram Kapoor on KISS Scene: एकता कपूर के शो “बड़े अच्छे लगते हैं” (Bade Acche Lagte Hain) को आज भी टीवी इंडस्ट्री का सबसे रोमांटिक और बोल्ड शो माना जाता है। इसी शो के जरिए छोटे पर्दे पर दर्शकों को पहली बार हीरो और हीरोइन के बीच किसिंग सीन देखने को मिला था। शो की लीड जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने पूरे 17 मिनट का इंटिमेट सीन दिया था जिसे लेकर आज भी खूब चर्चा की जाती है।

राम कपूर ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अपने उस आइकॉनिक किसिंग सीन को लेकर बात की। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि कैसे साक्षी के पिता का उनके पास फोन आ गया था। 

राम कपूर ने साक्षी तंवर संग दिए किसिंग सीन पर की बात

राम कपूर ने कहा- “एक एक्टर के रूप में यही मेरा काम है। मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। मेरा काम है स्क्रिप्ट को फॉलो करना। मैं कैसे बोल सकता हूं कि ये मैं नहीं कर सकता, तब मैं एक्टर नहीं हूं... इसलिए मैंने कुछ भी गलत नहीं किया”।

ये इंटिमेट सीन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ही शो में एड किया था। तब राम उनके पास गए और उनसे पूछा- ‘आप श्योर हो? ये टीवी में पहले कभी हुआ नहीं है। ये टेलीविजन का पहला किस था जो एक बहुत बड़ी बात थी। तीन पीढ़ियां एक साथ बैठकर ये शो देखती हैं लेकिन एकता को पूरा यकीन था कि ये सीन करना है’। 

Advertisement

तब राम कपूर ने अपनी पत्नी से परमिशन ली और इस सीन के लिए राजी हुए। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने पहले साक्षी से भी पूछा कि क्या वो तैयार हैं। राम ने साक्षी से कहा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो बता दें, एकता को वो हैंडल कर लेंगे। 

जब राम कपूर को साक्षी तंवर के पिता ने किया फोन

राम कपूर ने इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि इस पूरे सीन को लेकर साक्षी के घरवालों का कैसा रिएक्शन था। उन्होंने कहा- "साक्षी के पिता ने मुझसे एक बहुत अच्छी बात कही। मैं अपने को-स्टार्स के साथ कुछ भी करने की सोच भी नहीं सकता। साक्षी के पिता का मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि ‘राम, तू है, तो सब ठीक है’। उन्होंने मुझपर भरोसा किया, तब जाकर हमने वो सीन शूट किया। इसे शूट करने में दो रातें लगीं। बाद में एकता को सहना पड़ा'। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः TMKOC के सोढ़ी उर्फ Gurucharan Singh की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल से सामने आया वीडियो, ऐसी हो गई हालत

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 17:30 IST