अपडेटेड 24 March 2024 at 11:15 IST
'मेरी हो तुम, इधर आओ…'; सोमी से दूसरी शादी के बाद लीक हुई आदिल और राखी सावंत की कॉल रिकॉर्डिंग!
Rakhi Sawant and Adil Durrani: राखी सावंत अक्सर विवादों में छाई रहती हैं। पिछले साल वह आदिल दुर्रानी संग अपने कथित निकाह को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakhi Sawant and Adil Durrani: राखी सावंत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। उनके एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी ने दूसरा निकाह कर लिया है। उन्होंने रिएलिटी टीवी स्टार सोमी खान (Somi Khan) को अपनी दुल्हन बनाया है। अब राखी और आदिल मामले में एक ट्विस्ट आ गया है जब दोनों की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक हो गई।
राखी सावंत अक्सर विवादों में छाई रहती हैं। पिछले साल वह आदिल दुर्रानी संग अपने कथित निकाह को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने तो इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया था और निकाह के बाद अपना नाम फातिमा रख लिया था। हालांकि, उनका रिश्ता कुछ ही समय बाद टूट गया जब राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए और उन्हें जेल तक भिजवा दिया।
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की कॉल रिकॉर्डिंग हुई लीक
अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमी खान से शादी करने के कुछ दिनों बाद आदिल दुर्रानी और राखी सावंत की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग लीक हो गई है। रिपोर्ट की माने तो, रिकॉर्डिंग में राखी कहती हैं कि उन्हें आदिल से बात करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, फिर भी आदिल बार-बार अलग-अलग नंबरों से उन्हें कॉल कर रहे हैं।
बाद में राखी कथित तौर पर कहती हैं- “लगता है तेरे वकीलों ने प्लानिंग की है कि राखी को प्यार से बात कर और बीवी बना”। इस पर आदिल ने राखी से उन्हें गले लगाने को कहा जिससे वह और भड़क उठीं।
Advertisement
आदिल ने राखी से कहा- ‘मेरी हो तुम, इधर आओ’
फिर राखी ने कहा- “शर्म नहीं आती तुझे? तुमने तलाक का क्या किया? तलाक नहीं चाहिए तुम्हें?” इस पर आदिल ने जवाब दिया- “नहीं नहीं। मुझे तेरी पूरी प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहिए”। बाद में, राखी ने फिर तलाक का टॉपिक उठाया जिसके बाद आदिल ने कहा- “मारूंगा। ऐसे सब बात करेगी तो लाफे लगाऊंगा। मेरी हो तुम। इधर आओ। अच्छा लगता है मुझे तेरा स्टाइल बात करने का”।
राखी ने कहा कि सोमी खान से शादी करने के बाद भी आदिल उन्हें बार बार फोन करते रहते हैं। वो ऐसा हर औरत को लूटने के लिए करते हैं। मैं हूं ना फेम एक्ट्रेस ने कहा- “ये देखो सोमी उसके बाजू में सोई है और मुझे कहता है, मुझे तुम्हारे पास अच्छा लगता है। मुझे गले लगाओ। मुझे प्यार कर”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 March 2024 at 11:15 IST