अपडेटेड 5 May 2024 at 08:43 IST
गोविंदा की भांजी ने इंडस्ट्री छोड़ने के बाद बदला धर्म? मचा हंगामा तो बोलीं- मैं कट्टर हिंदू…
Ragini Khanna: रागिनी खन्ना को हाल ही में अपनी कजिन आरती सिंह की शादी में देखा गया था जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ragini Khanna: आपको ‘ससुराल गेंदा फूल’ की सुहाना तो याद ही होगी। वो किरदार टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने निभाया था जो सालों बाद फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें दावा किया गया कि वह अपना धर्म बदलकर क्रिश्चियन बन चुकी हैं। इस पोस्ट का सच क्या है, आइए जानते हैं।
रागिनी खन्ना को हाल ही में अपनी कजिन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी में देखा गया था जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। रागिनी एक समय पर काफी पॉपुलर हुआ करती थीं लेकिन अब सालों से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। इस बीच, उनका नाम एक कंट्रोवर्सी में फंस गया जिसपर अब खुद एक्ट्रेस को सफाई देनी पड़ी है।
रागिनी खन्ना ने बदला धर्म? बन गईं क्रिश्चियन?
रागिनी खन्ना अक्सर अपने इंस्टा हैंडल पर कोलैबोरेशन में पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसा ही एक पोस्ट उन्होंने कुछ समय पहले शेयर किया था जिसमें दावा किया गया कि वह ईसाई धर्म अपना चुकी हैं। जब इस पोस्ट पर बवाल हुआ तो उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है।
रागिनी ने बताया कि उनका जन्म हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ है लेकिन वह हर धर्म का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों उड़ी कि वो क्रिश्चियन बन चुकी हैं। रागिनी ने कहा कि शायद किसी ने उन्हें चर्च में देखा होगा क्योंकि वह वहां जाती रहती हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि “वह कट्टर हिंदू हैं और उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है”।
Advertisement
रागिनी खन्ना ने अफवाहों पर जताई निराशा
रागिनी खन्ना ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर कोलैबोरेशन की रिक्वेस्ट आती रहती हैं और वे बिना सोचे समझे उन्हें एक्सेप्ट भी कर लेती हैं। इसी चक्कर में ये वीडियो भी उनके अकाउंट से पोस्ट हो गया है जिसमें उनके ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जा रही है। रागिनी ने कहा कि अब वह सोच समझकर कोलैबोरेशन की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया करेंगी।
ये भी पढ़ेंः तो इस वजह से कृष्णा-कश्मीरा से नाराज हैं मामा गोविंदा? सुपरस्टार ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 08:43 IST