अपडेटेड 7 May 2024 at 09:50 IST

हम छोटे हैं… लड़ाई पर गोविंदा की भांजी ये क्या बोल गई? अपने ही भैया-भाभी कृष्णा कश्मीरा को दी सलाह

Govinda-Krushna Abhishek Feud: रागिनी खन्ना का कहना है कि इस तरह पारिवारिक लड़ाई को सबके सामने नहीं लाना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Ragini Khanna on Govinda-Krushna Abhishek Feud
गोविंदा-कृष्णा की लड़ाई पर रागिनी खन्ना | Image: instagram

Govinda-Krushna Abhishek Feud: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है। घर का विवाद अब मीडिया में खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी के बाद अब ये मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, घर की लड़ाई सबके सामने आने पर गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) काफी खफा हैं।

ससुराल गेंदा फूल में सुहाना के रोल से लोकप्रियता पाने वाली रागिनी खन्ना का कहना है कि इस तरह पारिवारिक लड़ाई को सबके सामने नहीं लाना चाहिए। उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर खुलकर बात की है।

गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई पर बोलीं रागिनी खन्ना

ये मुद्दा तब सुर्खियों में आया जब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) को लेकर किसी बात पर नाराजगी जताई। सुनीता तो आरती सिंह की शादी में भी शामिल नहीं हुई थीं। गोविंदा अपने बेटे के साथ सेलिब्रेशन में पहुंचे थे और कपल को आशीर्वाद दिया था।

अब रागिनी ने अपने मामा गोविंदा और कजिन कृष्णा की आठ साल पुरानी लड़ाई पर रिएक्ट किया है और साथ ही अपनी भाभी कश्मीरा को एक नसीहत भी दी है। 

Advertisement

रागिनी खन्ना ने भाभी कश्मीरा शाह को दी सलाह

जब इंटरव्यू के दौरान रागिनी खन्ना से अपने फेमस पारिवारिक झगड़े पर राय रखने को कहा गया तो उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि वह कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक को एक सलाह देना चाहेंगी। वे उन्हें इस पूरे मसले को मीडिया में सबके सामने उछालने के बजाय प्राइवेट में सुलझाने के लिए कहेंगी।

रागिनी ने आगे ये भी बताया कि वह पहले ही ये बात कपल को बता चुकी हैं और उन्हें उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। रागिनी ने कहा कि जब परिवार ने निजी तौर पर गोविंदा के प्यार को महत्व दिया है, तो लड़ाई को भी उसी तरह सुलझाया जाना चाहिए। रागिनी ने ये भी कहा कि गोविंदा उनसे काफी बड़े हैं, इस बात का भी सम्मान किया जाना चाहिए।

Advertisement

उनके मुताबिक, “घर की बात है, मीडिया में अच्छा नहीं लगता, पब्लिकली क्योंकि जब चीची मामा ने प्यार किया था वो पब्लिक नहीं आया तो झगड़ा क्यों पब्लिक में आए। और हम छोटे हैं, छोटे ही रहेंगे”।

ये भी पढ़ेंः साड़ी, मांग टीका और कानों में बड़े-बड़े झुमके; कुछ इस अंदाज में मेट गाला में पहुंचीं आलिया, सब हैरान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 May 2024 at 07:45 IST