अपडेटेड 26 June 2024 at 22:35 IST

मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं प्रणिता पंडित, टेस्टी फूड्स-स्नॉर्कलिंग का लुत्फ उठाती आईं नजर

एक्ट्रेस प्रणिता पंडित इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। प्रणिता ने बताया कि उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स, लजीज भोजन और स्नॉर्कलिंग का जमकर लुत्फ उठाया।

Pranitha Pandit
Pranitha Pandit | Image: Instagram

Pranitha Pandit Holidays: एक्ट्रेस प्रणिता पंडित इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। प्रणिता ने बताया कि उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स, लजीज भोजन और स्नॉर्कलिंग का जमकर लुत्फ उठाया।

शो 'कसम तेरे प्यार की' में काम करने के लिए मशहूर प्रणिता ने बताया, "अपनी यात्रा के दौरान, हमने वाटर स्पोर्ट्स और लजीज खाने का भरपूर आनंद लिया। एक खास यादगार पल शूटिंग और स्नॉर्कलिंग था। मेरी बेटी अनीशा पहली बार बेबी शार्क को देखकर रोमांचित थी और उसे यह बहुत पसंद आया। इस अनुभव ने हम सभी को एक-दूसरे के करीब ला दिया और यह हमारे परिवार के लिए यादगार पल बन गए।

यात्रा पर आए अपने साथियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"मैं उन दोस्तों के साथ यात्रा कर रही थी जो परिवार की तरह हैं, और इससे किसी भी यात्रा में एक खास स्पर्श जुड़ जाता है। मैं अपने परिवार और अपनी दोस्त शाइनी दोशी के साथ इस यात्रा पर थीं। उनकी मौजूदगी ने यात्रा को और भी मजेदार बना दिया है। ऐसे दोस्त ही सहयोग प्रदान करते हैं, नए अनुभवों की खुशियां शेयर करते हैं, जो इस बंधन को और मजबूत बनाता है।''

प्रणिता ने आगे कहा, "हमने मालदीव में पांच शानदार दिन बिताए हैं। मेरी बेटी अनीशा अब स्कूल में है इसलिए हमारी सारी छुट्टियां उसके शेड्यूल के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव रहा है। हमारी छुट्टियां अब पहले से ज्यादा योजनाबद्ध और व्यवस्थित होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हम साथ में अपना ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिता सकें और साथ ही उसका स्कूल भी ठीक से चलता रहे।''

Advertisement

अभिनेत्री ने बताया कि मैं नियमित रूप से यात्रा करना पसंद करूंगी लेकिन परिवार के साथ यात्रा करने के लिए बेहतर योजना की आवश्यकता होती है। जबकि पहले यात्राएं अचानक बन जाती थी। परिवार के साथ यात्रा करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयारी की आवश्यकता होती है ताकि सभी के लिए एक सहज और सुखद अनुभव सुनिश्चित हो सके। प्रणिता पंडित ने ‘दो हंसों का जोड़ा’, ‘काली: एक अग्निपरीक्षा’, ‘कवच’, ‘जमाई राजा’ और ‘उतरन’ जैसे शो में अभिनय किया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' की नई रिलीज डेट आई सामने

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 22:35 IST