अपडेटेड 5 November 2025 at 22:47 IST

BB19 Update: प्रणित मोरे शो में कर रहे धमाकेदार वापसी? सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे ‘किंग प्रणित’

BB19 Update: ‘बिग बॉस 19’ के घर से प्रणित मोरे को हेल्थ ठीक न होने के चलते बाहर कर दिया गया था। अब उनके वापसी की खबर आ रही है, जिससे फैंस के बीच खुशी का माहौल छाया हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Pranith More reentry in bigg boss 19
Pranith More reentry in bigg boss 19 | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

BB19 Update: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि डेंगू की वजह से शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट प्रणित मोरे अब दोबारा घर में एंट्री करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलते ही उनके फैंस उनके लिए 'किंग प्रणित' लिखकर उनकी वापसी की पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

प्रणित की हो सकती है री-एंट्री

बिग बॉस की अपडेट देने वाले ऑफिशियल एक्स अकाउंट ‘बीबी तक’ और ‘द खबरी’ जैसे सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया है कि प्रणित मोरे की वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी बुधवार को ही हो सकती है उनकी एंट्री। इन हैंडल्स ने ‘फिल्मी विंडो’ के हवाले से इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है, 'प्रणित के फैन्स के लिए गुड न्यूज, वो घर में वापस लौट रहे हैं।'

फैंस बोले ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार

जैसे ही प्रणित की वापसी की खबर सामने आई, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘#KingPranithIsBack’ ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! क्या ये सच में हो रहा है? आखिरकार शो में असली मनोरंजन लौटने वाला है।' वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'विनर वापस आ गया है, अब गेम का मजा दुगुना होगा।'


इसके साथ ही एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में एक्स पर प्रणित के लिए पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'अरे यार, मैं प्रणित के अब नहीं होने से बहुत परेशान हूं। वो एक शानदार इंसान और कमाल का खिलाड़ी है।' उनकी इस पोस्ट पर भी फैंस ने सवाल उठाए थे कि क्या प्रणित वापसी करने वाले हैं?

Advertisement

कैप्टन बनते ही बाहर हुए थे प्रणित

याद दिला दें कि प्रणित के घर में कैप्टन बनते ही सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बताया था कि उन्हें मेडिकल हेल्प के कारण शो से बाहर रहना पड़ेगा। इस खबर से उनके फैंस और दोस्त दोनों काफी निराश हुए थे। अब जब वापसी की खबर आई है, तो दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर प्रणित अपनी ईमानदारी, कॉमेडी और गेमप्ले से शो के आखिरी पड़ाव तक पहुंचेंगे। पिछले कुछ दिनों से प्रणित की वापसी को लेकर चर्चा लगातार चल रही थी, लेकिन अब इस खबर ने उसे लगभग पुख्ता कर दिया है की वह जल्द ही घर में वापसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक बजाज को सरेआम कुनिका ने धमकाया, 'मैं गुंडी हूं, तुझे सीधा करूंगी'
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 22:03 IST