अपडेटेड 21 April 2024 at 20:54 IST

'पिशाचिनी' फेम एक्‍ट्रेस नायरा बनर्जी ने शेयर की स्लीवलेस ड्रेस में तस्वीरें, बढ़ गई फैंस की धड़कनें

'पिशाचिनी' फेम एक्‍ट्रेस नायरा बनर्जी ने अपनी कुछ बेहद हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा दी है।

Naira Banerjee
नायरा बनर्जी की फोटो | Image: IANS

Naira Banerjee: 'पिशाचिनी' फेम एक्‍ट्रेस नायरा बनर्जी ने अपनी कुछ बेहद हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा दी है।

एक्‍ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 64 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने कार में बैठे हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की। फोटो में उन्‍हें स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली हरे रंग की स्लीवलेस ड्रेस में देखा जा सकता है।

वह मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्‍होंंने अपने बालों को खुला रखा है।

दिवा ने गोल्‍डन हूप इयररिंग्स को चुना। सेल्फी लेते समय वह सीधे लेंस में देख रही है।

Advertisement

पोस्‍ट पर प्रशंसकों ने तारीफों की झड़ी लगा दी।

एक ने टिप्पणी की, "सो हॉट" जबकि दूसरे ने कहा, "आपकी वाइब्स दिन में भी चमकती हैं।"

Advertisement

नायरा स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्‍सा रह चुकी हैं।

वह 'वन नाइट स्टैंड', 'वीटा' और 'कुथारा' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें… Skin Pigmentation: इन कारणों से होती है चेहरे पर झाइयां, ये घरेलू नुस्खों से मिलेगा छुटकारा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 20:54 IST