अपडेटेड 30 December 2024 at 07:18 IST

संग्राम ने मुझे गाली दी, उनमें ईगो आ गया... Payal Rohatgi ने पति संग हुई लड़ाई पर किया रिएक्ट, शादी में आई दरार?

Payal Rohatgi-Sangram Singh: पायल रोहतगी ने आखिरकार संग्राम सिंह के साथ हुई लड़ाई पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा।

Follow : Google News Icon  
A file photo of Payal Rohatgi and Sangram Singh.
पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह संग हुई लड़ाई पर किया रिएक्ट | Image: Instagram

Payal Rohatgi-Sangram Singh: पायल रोहतगी ने आखिरकार संग्राम सिंह के साथ हुई लड़ाई पर चुप्पी तोड़ दी है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों बच्चे को लेकर लड़ रहे थे। पायल ने खुलासा किया कि वो मां नहीं बन सकतीं और संग्राम बच्चा गोद लेने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।

अब पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक और व्लॉग शेयर किया है और बताया कि वो गाली नहीं दे रही थीं। उन्हें संग्राम को सेंसर करना पड़ा। उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा।

पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह संग हुई लड़ाई पर किया रिएक्ट

पायल ने कहा- “आप हेडिंग डाल रहे हो कि ‘पायल गाली दे रही थी’। देखो, मैं समझती हूं कि आप कैसे काम करते हो लेकिन मेरे पति ने तो आपको खरीदा नहीं है ना। आप एक पुरुषवादी व्यवस्था द्वारा चलते हो। आप एक महिला को पागल और मर्दों को परफेक्ट दिखाना चाहते हो”।

व्लॉग में पायल ने कहा कि उनकी शादी में मसले चल रहे हैं और दोनों मिलकर इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं और संग्राम अलग-अलग परवरिश और अलग-अलग समझ से आते हैं। कम से कम मैं अपना बेस्ट तो दे रही हूं, आखिर ताली एक हाथ से तो बजती नहीं।”

Advertisement

'संग्राम में ईगो बढ़ता जा रहा है'

उन्होंने आगे बताया कि कैसे जब वो संग्राम से मिली थीं तो उनमें कोई अहंकार नहीं था। हालांकि, पिछले कुछ सालों में जैसे-जैसे रेसलर ने अपना ब्रांड बनाया, उनका अहंकार भी बढ़ता गया। पायल ने कहा कि उन्होंने संग्राम के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं अपना पैसा खुद कमाने में यकीन रखती हूं, लेकिन मैंने शादी के बाद उनके लिए अपना करियर बलिदान कर दिया, लेकिन उन्हें लगता है कि मैंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मैं वीडियो बनाना चाहती थी।”

बात करें विवादित वीडियो की तो उसमें पायल ने हिंट दिया था कि उनके पति और ससुरालवाले बच्चे पैदा ना करने को लेकर एक्ट्रेस को ताने देते हैं। वो एडॉप्शन के लिए संग्राम से उनके डॉक्यूमेंट्स मांगती भी नजर आईं लेकिन तभी दोनों की लड़ाई हो जाती है। हालांकि, रेसलर बाद में कहते हैं कि वो मजाक कर रहे थे। वो कहते हैं कि वो बच्चा गोद नहीं लेना चाहते। तब एक्ट्रेस बोलती हैं- “तुम्हारे लिए नहीं कर रही, अपने लिए कर रही हूं।”

Advertisement

ये भी पढे़ंः मां नहीं बन सकतीं पायल, एडॉप्शन के लिए पति संग्राम राजी नहीं, एक्ट्रेस बोलीं- परिवार प्रेशर बना रहा…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 07:18 IST