अपडेटेड 6 April 2025 at 16:18 IST

CID में ACP आयुष्मान की एंट्री, इस मशहूर टीवी एक्टर ने किया एसीपी प्रद्युमन को रिप्लेस, VIDEO ने बढ़ाई फैंस की बेताबी

Parth Samthaan: CID के फैंस को करारा झटका लगा जब एसीपी प्रद्युमन के किरदार की शो में बम ब्लास्ट में मौत हो गई। अब पार्थ समथान ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Parth Samthaan's first look as ACP Ayushmaan in CID
Parth Samthaan's first look as ACP Ayushmaan in CID | Image: Republic

Parth Samthaan in CID: टीवी शो CID के फैंस को करारा झटका लगा जब एसीपी प्रद्युमन के किरदार की शो में बम ब्लास्ट में मौत हो गई। ये आइकॉनिक किरदार 26 सालों तक एक्टर शिवाजी साटम द्वारा निभाया गया था जिन्हें अब एक और मशहूर टीवी एक्टर ने रिप्लेस कर दिया है। जी हां, एसीपी प्रद्युमन की जगह अब CID में पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने एंट्री ले ली है।

पार्थ समथान को शो में एसीपी आयुष्मान का रोल निभाने के लिए साइन किया गया है। वो अब तक ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कैसी ये यारियां’ जैसे टीवी शो में रोमांटिक हीरो की भूमिका निभा चुके हैं लेकिन अब उन्हें क्राइम ड्रामा में केस सुलझाते और एक्शन करते देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। 

CID में एसीपी आयुष्मान उर्फ पार्थ समथान की एंट्री

अब सोशल मीडिया पर एसीपी आयुष्मान के रूप में पार्थ समथान की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। उनके कुछ फैन पेज ने सेट से पार्थ का एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में वो फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। फैंस उन्हें इस नए अवतार में देखने के लिए काफी बेकरार हो रहे हैं। पार्थ ने भी एक न्यूच चैनल से बात करते हुए पुष्टि कर दी है कि शो में एसीपी प्रद्युमन के ट्रैक को बदल दिया गया है। 

यानि नेटफ्लिक्स पर CID के लेटेस्ट एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की जगह एसीपी आयुष्मान की कहानी दिखाई जाएगी। इस किरदार के लिए पार्थ भी काफी नर्वस लेकिन उत्साहित हैं। 

Advertisement

एसीपी प्रद्युमन की मौत से खत्म हुआ एक युग

जब भी आप CID के बारे में सोचते हैं तो आपको एसीपी प्रद्युमन जरूर याद आते हैं। ऐसे में जब सोनी टीवी ने 6 अप्रैल को कंफर्म किया कि उनका किरदार बम धमाके में मर जाएगा तो फैंस काफी निराश हो गए। सोशल मीडिया पर तबसे एसीपी प्रद्युमन ही ट्रेंड कर रहा है। लोग उनसे वापस आने को कह रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर शो से उनके फेवरेट सीन्स और डायलॉग भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं। 

ये भी पढे़ंः कुछ तो गड़बड़ है... CID से खत्म हो जाएगा ACP प्रद्युमन का किरदार? एक्टर शिवाजी साटम को वेकेशन पर पता लगा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 16:18 IST