अपडेटेड 6 September 2025 at 22:32 IST

Shefali Jariwala: पराग त्यागी के सीने पर शेफाली... बेटी को देख भावुक हुए पिता; सीने पर पत्थर रख दामाद के साथ मनाया बर्थडे, VIDEO

Shefali Jariwala: पराग त्यागी ने अपने सीने पर पत्नी शेफाली जरीवाला की यादों में उनकी तस्वीर का टैटू बनवाया है। अब ससुर के बर्थडे पर शेफाली जरीवाला के पापा ने पराग त्यागी के सीने पर किस किया है।

Follow : Google News Icon  
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala | Image: Instagram

Shefali Jariwala: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को कुछ ही समय बीता है। लेकिन उनके जाने से घरवालों से लेकर उनके चाहने वालों को एक्ट्रेस की कमी आए दिन खल रही है। इस बीच शेफाली के पति पराग त्यागी ने अपने ससुर का जन्मदिन काफी भावुक अंदाज में मनाया। इस दौरान की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस की आंखें नम हो रही हैं।

पराग त्यागी ने मनाया ससुर का जन्मदिन

अपनी पत्नी शेफाली की यादों में पराग त्यागी टूट चुके हैं। अब ससुर और परिवार का वो सहारा बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ससुर का जन्मदिन मनाया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे परिवार की जिम्मेदारी निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे।

टैटू को चूमते दिखे शेफाली के पिता

जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान एक इमोशनल पल कैमरे में कैद हुआ, जब शेफाली जरीवाला के पिता ने पराग के सीने पर बने उनकी बेटी के टैटू को चूम लिया। पराग ने यह टैटू अपनी पत्नी की याद में बनवाया था। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया।

परिवार के साथ बिताए पल

वीडियो और तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि परिवार ने इस खास दिन को मिलकर सेलिब्रेट किया। हालांकि शेफाली की कमी सबको खल रही थी, लेकिन पराग की कोशिशों से घर में खुशियों का माहौल बना रहा। पराग द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि पराग अपने ससुराल वालों के लिए जिस तरह खड़े हैं, वह काबिले तारीफ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lizards And Cockroaches: पोछा लगाते समय बाल्टी में डाल दें ये 3 चीजें

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 22:32 IST