अपडेटेड 24 February 2024 at 12:30 IST

Nitish Bharadwaj: महाभारत के ‘कृष्ण’ के खिलाफ अदालत पहुंचीं एक्स-वाइफ, बोलीं-उनकी प्रॉपर्टी बेची जाए

Nitish Bharadwaj: नीतीश भारद्वाज की आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज ने मुंबई की एक पारिवारिक अदालत में आवेदन देकर आग्रह किया है।

Follow : Google News Icon  
Nitish Bharadwaj
नीतीश भारद्वाज | Image: X

Nitish Bharadwaj: अभिनेता नीतीश भारद्वाज की आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज ने मुंबई की एक पारिवारिक अदालत में आवेदन देकर आग्रह किया है कि उनके पति लंबे समय से अपनी बेटियों को प्रतिमाह दस-दस हजार रुपये नहीं दे रहे हैं इसलिए उनकी संपत्ति बेच दी जाए।

स्मिता का अपने पति के खिलाफ तलाक का मामला चल रहा है।

उनके वकील चिन्मय वैद्य ने मुंबई के बांद्रा में एक पारिवारिक अदालत में ‘दरख्वास्त’ देने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि प्रति बेटी 10,000 रुपये यानी दो बेटियों के लिए प्रतिमाह 20,000 रुपये के अंतरिम आदेश पर दिसंबर 2022 से बहुत बकाया हो गया है जिसे प्राप्त करने की कार्यवाही की गयी है। दिसंबर, 2022 से यह राशि नहीं दी गयी है, इसलिए मुझे अपनी मुवक्किल की ओर से आवेदन दायर करना पड़ा।’’

Advertisement

इस बारे में पूछे जाने पर नीतीश भारद्वाज ने व्हाट्सअप पर जवाब में कहा, ‘‘ मुझे अपने वकील से पता करना होगा कि क्या उसने (मेरी पत्नी ने) कोई ऐसा आवेदन दायर किया है।...’’

इस महीने के प्रारंभ में नीतीश भारद्वाज ने भोपाल के पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी ने उनकी दोनों बेटियों का ‘अपहरण’ कर लिया है और वह उन्हें उनसे मिलने नहीं दे रही हैं।

Advertisement

नीतीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ धारावाहिक में भगवान कृष्ण की भूमिका निभायी थी। स्मिता भोपाल में अवर मुख्य सचिव पद पर नियुक्त हैं।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 12:30 IST