अपडेटेड 24 January 2021 at 20:56 IST
‘पवित्र रिश्ता’ एक्टर करणवीर मेहरा ने गर्लफ्रेंड निधि सेठ से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें
टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्टर करणवीर मेहरा ने रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ के साथ शादी कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ (Nidhi Seth) के साथ शादी कर ली है। इस खास दिन की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें करणवीर अपनी दुल्हनिया को ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।
उनकी दोस्त और मशहूर टीवी एक्ट्रेस बरखा सेनगुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर करणवीर की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि करणवीर मेहरा और निधि सेठ की शादी दिल्ली के गुरुद्वारा में हुई थी। अपने इस खास दिन के लिए जहां एक्टर ने बर्गंडी रंग की शेरवानी चुनी है, वही निधि ऑफ व्हाइट और पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी। यहां देखिए शादी की कुछ तस्वीरें-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करणवीर की शादी में उनके सिर्फ कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। बता दें कि यह करणवीर की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से हुई थी लेकिन आपसी मतभेद के कारण दोनों का 2009 में तलाक हो गया था।
वही, करणवीर मेहरा और निधि सेठ की लव स्टोरी की बात करें तो, दोनों एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे। शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से की गई थी, इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखने वाले हैं। इससे पहले, दोनों की शादी की रस्मों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
Advertisement
करणवीर मेहरा का करियर
गौरतलब है कि करणवीर मेहरा ने 2008 की रिलीज़ ‘लव स्टोरी 2050’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। ‘पवित्र रिश्ता’ के अलावा, वह टीवी शो ‘अमृत मंथन’, ‘परी हूं मैं’ और ‘टीवी, बीवी और मैं’ में काम कर चुके हैं। मेहरा को आखिरी बार सब टीवी के सिटकॉम ‘तेरा क्या होगा आलिया’ में देखा गया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 January 2021 at 20:38 IST

