अपडेटेड 18 January 2024 at 12:39 IST

कैजुअल लुक में नेशनल क्रश Medha Shankar ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस बोले- Just Looking Like Wow

Medha Shankar Photos: इंडिया की नई नेशनल क्रश मेधा शंकर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Follow : Google News Icon  
Medha Shankar
एक्ट्रेस मेधा शंकर | Image: medhashankr/Instagram

Medha Shankar: 12th Fail हाल ही में बॉलीवुड की एक फिल्म ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आम आदमी से लेकर मशहूर हस्तियों तक हर कोई इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है। इस फिल्म का नाम '12वीं फेल' है। जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी के साथ-साथ एक्ट्रेस मेधा शंकर लीड रोल में नजर आ रही हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • मेधा शंकर ने शेयर की फोटोज
  • कैजुअल लुक में नजर आईं नेशनल क्रश
  • फैंस ने जमकर की तारीफ

नेशनल क्रश मेधा शंकर

जी हां, मेधा शंकर ने इस फिल्म में श्रद्धा का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि वह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को पीछे छोड़ कर इंडिया की नेशनल क्रश बन गईं। आलम ये है कि अब हर कोई मेधा से जुड़ी हर छोटी बात जानना चाहता है। हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपने फैंस के लिए आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं।

Advertisement

कैजुअल लुक में ढाया कहर

वहीं, हाल ही में मेधा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस कैजुअल आउटफिट पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों में मेधा ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट कलर की पलाजो पैंट पहनी हुई है। उन्होंने अपने आउटफिट को डेनिम जैकेट के साथ लेयर किया है।

Advertisement

वहीं, मेधा ने लुक को वाओ फैक्टर देने के लिए सिर पर व्हाइट कैप के साथ ब्लैक कलर के सनग्लासेज लगाएं हुए हैं। उन्होंने दौरान एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर का साइड बैग भी कैरी किया हुआ है, एक्सेसरीज के लिए एक्ट्रेस ने ईयररिंग्स के साथ फिंगर रिंग्स और वॉच पहनी हुई है। मेधा इस लुक में काफी सिंपल और ब्यूटीफुल लग रही हैं।

फैंस बोले- 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ'

मेधा शंकर के फैंस ने उनके कैजुअल लुक की तारीफ की (फोटो : medhashankr/Instagram)

फैंस को भी मेधा शंकर का ये कैजुअल लुक काफी पसंद आ रहा है। फैंस ने मेधा के इस कैजुअल लुक की तारफी करते हुए उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया, 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'नेचुरल ब्यूटी।' इसी तरह के कई लोगों ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की है।

एक्टिंग करियर की शुरुआत

बता दें कि फिल्म '12वीं फेल' में मेधा का किरदार काफी सिंपल है। बावजूद इसके वह नेशनल क्रश बन गई हैं। वहीं, बतौर एक्ट्रेस मेधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री 'सदैव आपके साथ' से की थी। इसके बाद उन्हें 'शादीस्थान और 'मैक्स मिन और मेवजाकी' में देखा गया था। एक्ट्रेस टीवी सीरीज 'दिल बेकरार' में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : Guntur Kaaram BO Day 6: Mahesh Babu की फिल्म 100 करोड़ के पार, छठे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 January 2024 at 11:57 IST