अपडेटेड 3 October 2024 at 11:01 IST
शक्तिमान की ड्रेस पहनकर एक लड़की के साथ... कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश, कॉमेडी शो को बताया 'अश्लील'
Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को लेकर दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं। खन्ना ने उन्हें असभ्य करार दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kapil Sharma : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को लेकर दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं। शक्तिमान स्टार ने ना केवल कपिल शर्मा के शो को 'अश्लील' बताया, बल्कि एक्टर को ‘असभ्य’ भी करार दिया है।
मुकेश खन्ना ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में शामिल न होने की वजह के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ये शो कुछ हद तक ‘अश्लील’ हैं।
मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को बताया ‘अश्लील’
उन्होंने कहा कि “मुझे अश्लीलता के कारण बिग बॉस या द कपिल शर्मा शो पसंद नहीं है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि कपिल एक शानदार एंटरटेनर हैं। ऐसी दो घटनाएं हुईं, मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मैं एंटी-कपिल हो गया हूं लेकिन उनके साथ मेरी वाइब्रेशन मैच नहीं होती। हो सकता है इंसान अच्छा हो लेकिन आप उसके साथ सहज महसूस नहीं करते। मुझे नहीं लगता कि उसे इसका एहसास भी है, लेकिन मैंने कृष्णा अभिषेक को बताया था”।
कपिल शर्मा से क्यों खफा हैं मुकेश खन्ना?
मुकेश ने आगे एक किस्सा सुनाया जब शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में कपिल शक्तिमान की कॉस्टयूम पहनकर परफॉर्म कर रहे थे। खन्ना ने बताया कि कैसे उस प्ले में एक लड़की भी थी और साइड में एक बेड रखा था। ये देखकर एक्टर को गुस्सा आ गया।
उन्होंने कहा- “व्हाट द हेल! हमने इस किरदार को इतना नेक बनाया है, और आप दिखा रहे हैं कि चूंकि वह बिजी है इसलिए वो किसी लड़की के पास नहीं जा रहा है, वर्ना वो उसे लुभा रहा होता। आप ऐसा सिर्फ कॉमेडी के लिए कर रहे हैं। मैंने कृष्णा से इस एक्ट के बारे में पूछा। कृष्णा ने मुझे बताया कि उन्हें यह एक्ट करना था, लेकिन कपिल ने उनसे यह एक्ट ले लिया”।
Advertisement
जब कपिल ने किया मुकेश खन्ना को इग्नोर!
मुकेश खन्ना ने दूसरी घटना एक अवॉर्ड शो की बताई जब कपिल इंडस्ट्री में करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे। खन्ना आगे वाली रो में बैठे थे। तब कपिल 10-20 मिनट तक उनके बगल में बैठे रहे लेकिन एक बार भी उन्हें ग्रीट नहीं किया। यही दो बातें अभी तक मुकेश के दिमाग में हैं। उन्होंने कहा- “इसलिए मैंने कहा कि वो असभ्य हैं। आप अपने आप को इतना बड़ा क्यों मानते हो, जब लोग ऐसा व्यवहार करते हैं इज्जत गंवा देते हैं”।
ये भी पढे़ंः तीन-तीन तलाक के बाद अब चौथी शादी करने जा रही मशहूर एक्ट्रेस, 43 की उम्र में ऐसे किया BF को प्रपोज
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 October 2024 at 11:01 IST