अपडेटेड 10 October 2025 at 10:50 IST

'सास भी कभी बहू थी’ फेम मुकेश जे. और पत्नी मंजू को जान से मारने की धमकी, इस गैंग का नाम आया सामने

Mukesh Bharti Received Death Threats: टीवी शो ‘सास भी कभी बहू थी’ फेम मुकेश जे. भारती और उनकी पत्नी मंजू मुकेश को जान से मारने की धमकी मिली है।

Follow : Google News Icon  
Mukesh Bharti Received Death Threats
Mukesh Bharti Received Death Threats | Image: X

Mukesh Bharti Received Death Threats: टीवी शो ‘सास भी कभी बहू थी’ के एक्टर मुकेश जे. भारती और उनकी पत्नी मंजू मुकेश भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद में फिल्म शूटिंग करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले न खुद को कुख्यात रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताया है। इस घटना के बाद दोनों ने पुलिस आयुक्त से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद में शूटिंग की तैयारी के बाद मिली जान से मारने की धमकी

मुकेश जे. भारती और मंजू मुकेश भारती अपने प्रोडक्शन हाउस 'विवेक फिल्म प्रोडक्शन' के तहत ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ जैसी नई फिल्मों की शूटिंग गाजियाबाद में करने वाले थे। जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग के बारे में जानकारी शेयर की। नंदग्राम थाना क्षेत्र के एक शख्स ने उन्हें कॉल और मैसेज के जरिए धमकी दी कि अगर शूटिंग की तो 'जान से हाथ धोना पड़ेगा।' आरोपी ने सिर्फ कॉल पर ही नहीं बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। बताया जा रहा है कि उसने उनके बेटे के अपहरण की धमकी तक दी। इसके बाद दोनों ने गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

पुलिस आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स और टेक्नोलॉजी स्टॉफ को सुरक्षा देने के निर्देश पहले ही जारी कर रखे हैं। इसलिए मुकेश और मंजू को संपूर्ण सुरक्षा दी जाएगी, और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें, फिल्म एक्टर मुकेश भारती ने बताया कि रवि पुजारी गैंग पहले भी बॉलीवुड के कई बड़े नामों को धमकियां दे चुका है।

मुकेश जे. भारती वर्कफ्रंट

मुकेश जे. भारती जल्द ही अपनी दो नई फिल्मों, ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिलहाल कपल ने सुरक्षा बढ़ाने और शूटिंग लोकेशन्स को सीक्रेट बनाए रखने का फैसला किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 फेम श्रुतिका अर्जुन की अस्पताल के बेड से आई तस्वीर

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 10:50 IST