अपडेटेड 5 April 2025 at 17:05 IST
शादी के 9 साल बाद अलग हुए मुग्धा और रवीश, तलाक के नोट में लिखा- 'प्लीज किसी भी तरह...'
Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर ने अपने पति और मशहूर एक्टर रवीश देसाई से शादी के 9 साल बाद तलाक ले लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन किसी ना किसी कपल के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। अब टीवी से भी एक मशहूर कपल ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। यहां बात हो रही है मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई की।
पृथ्वीराज चौहान और कुमकुम भाग्य जैसे शो से घर-घर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर ने अपने पति और मशहूर एक्टर रवीश देसाई से तलाक ले लिया है। रविश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है।
मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई का हुआ तलाक
रवीश देसाई ने एक लंबे चौड़े नोट के जरिए खुलासा किया है कि वो और मुग्धा को अलग हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। उन्होंने लिखा- काफी सोच विचार करने के बाद मैंने और मुग्धा ने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला कर लिया है ताकि हम दोनों अपने-अपने रास्ते पर चल सकें। इसे एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। हमारी प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ का सफर साथ में काफी खूबसूरत बीता है जो जिंदगी भर ऐसे ही कायम रहेगा।
नोट में आगे लिखा है- हम अपने चहेते फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से दयालु और सपोर्टिव होने की रिक्वेस्ट करते हैं और इस समय से बाहर निकलने के लिए प्राइवेसी चाहते हैं। प्लीज किसी भी तरह की झूठी कहानियों और बयानों पर यकीन ना करें। अपने प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
Advertisement
रवीश देसाई ने इस नोट में अपने तलाक के कारण का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने केवल प्राइवेसी की मांग करते हुए इतनी रिक्वेस्ट की है कि किसी भी तरह की झूठी कहानियों पर यकीन ना किया जाए। उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है।
एक शो पर काम करते हुए हुआ प्यार
मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई की पहली मुलाकात 2014 में उनके टीवी शो सतरंगी ससुराल के सेट पर हुई थी। दोनों शो में लीड रोल निभा रहे थे। फिर दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 30 जनवरी 2016 को सगाई कर ली और उसी साल शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, अब शादी के 9 साल बाद दोनों सेपरेट हो चुके हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 16:05 IST