अपडेटेड 12 January 2026 at 10:52 IST

माही विज का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, नदीम संग नाम जोड़ने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस, बेटी के अब्बा कहने पर कही ये बात

Mahi Vij: टीवी एक्ट्रेस माही विज ने पर्सनल लाइफ पर उंगली उठाने वाले ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग माही और उनके दोस्त नदीम के रिश्ते को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे थे, जिस पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा।

Follow : Google News Icon  
Mahhi Vij
Mahhi Vij | Image: Instagram

Mahi Vij: टीवी एक्ट्रेस माही विज को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स ने सारी हदें पार कर दीं, जिसके बाद माही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अक्सर शांत रहने वाली माही ने इस बार ट्रोलर्स को न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई, बल्कि उनकी मानसिकता पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की है। जिसमें उन्होंने बेबाकी के साथ ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है।

नदीम संग नाम जोड़ने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस माही 

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने माही विज का नाम उनके एक पुराने दोस्त नदीम के साथ जोड़ना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब ट्रोलर्स ने माही और जय भानुशाली की बेटी तारा को लेकर भद्दे कमेंट्स किए और नदीम को उसका 'अब्बा' बता दिया। अपनी मासूम बेटी पर इस तरह के घटिया कमेंट्स देखकर माही खुद को रोक नहीं पाईं।

कमेंट को लेकर भड़कीं माही

माही ने स्पष्ट किया कि नदीम उनके एक बेहद करीबी दोस्त और भाई जैसे हैं। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि किसी के साथ फोटो खिंचवाने या दोस्ती होने का मतलब यह नहीं है कि आप उनके साथ कोई गलत रिश्ता जोड़ दें।

ये भी पढ़ें - Viral: प्रेमानंद महाराज के सत्संग में 'छोटा भीम' और 'डोरेमोन' की एंट्री! Video देख सभी हुए खुश

Advertisement

माही ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब 

माही ने जवाब देते हुए कहा कि लोगों की सोच इतनी गिर चुकी है कि वे एक मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ते हैं। तारा के पिता जय भानुशाली हैं और हमारा परिवार एक-दूसरे के साथ बहुत खुश है। इस तरह की बकवास बातें फैलाना बंद करें। माही ने अपनी वीडियो में यह भी साफ किया कि वे इन ट्रोलर्स से डरने वाली नहीं हैं। 

उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर बैठकर दूसरों के चरित्र पर उंगली उठाना बहुत आसान है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसे लोग कायर होते हैं। उन्होंने ट्रोलर्स को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आकर बात करें। 

Advertisement

एक्ट्रेस ने यह भी जाहिर किया कि एक मां होने के नाते वे अपनी बेटी के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नदीम उनके परिवार का हिस्सा हैं और इस तरह की अफवाहें उनके पवित्र रिश्ते को खराब नहीं कर सकतीं हैं।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 10:52 IST