अपडेटेड 9 January 2026 at 21:18 IST
‘जय भानुशाली हाथ झाड़कर…’; 5 करोड़ की एलिमनी लेने के दावे पर भड़क उठीं माही विज, व्लॉग में बताया पूरा सच
Mahhi Vij-Jay Bhanushali Divorce: जय भानुशाली और माही विज 14 साल बाद अलग हो गए हैं। एक्स कपल ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की खबर साझा कर फैंस को बड़ा झटका दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mahhi Vij-Jay Bhanushali Divorce: जय भानुशाली और माही विज 14 साल बाद अलग हो गए हैं। एक्स कपल ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की खबर साझा कर फैंस को बड़ा झटका दिया है। तबसे ही लोगों ने उनके सेपरेशन को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया था जिसपर अब माही आगबबूला हो गई हैं।
जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें तो कई महीनों से सुनने को मिल रही थीं। अब आखिरकार दोनों ने इन अफवाहों पर मुहर लगा दी है। एक्स कपल ने दो बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था और उनकी अपनी एक बायोलॉजिकल बेटी तारा है।
माही विज ने जय भानुशाली से ली 5 करोड़ की एलिमनी?
माही विज ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में अपने तलाक के इर्द-गिर्द उड़ रही अफवाहों और लोगों के कमेंट्स पर नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही जय और उनका तलाक हो चुका है लेकिन दोनों हमेशा दोस्त बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों ने बड़ी ही शांति से तलाक लिया, बिना किसी ड्रामा और गंदगी के।
माही ने ये भी कहा कि कैसे लोग कमेंट कर रहे हैं कि ‘उन्होंने तलाक के बाद जय भानुशाली से 5 करोड़ की एलिमनी ली है’। एक्ट्रेस ने इन दावों का खंडन कर दिया और कहा कि ‘आधी-अधूरी जानकारी लिखना गलत बात है’। उनके परिवारवाले और उनके बच्चे भी सोशल मीडिया देखते हैं, ऐसे में बिना कुछ जाने उनके तलाक के बारे में नहीं लिखा जाना चाहिए।
Advertisement
'जय भानुशाली हाथ झाड़कर नहीं भागे'
माही विज ने बताया कि कैसे लोग कमेंट कर रहे हैं कि ‘बच्चे अनाथ हो गए’ या ‘बच्चे क्यों गोद लिए’। इसपर एक्ट्रेस लिखती हैं कि "मेरा बैंक अकाउंट खाली नहीं हुआ है। जय हाथ झाड़कर नहीं भागा है। बच्चे वैसे ही रहेंगे जैसे रह रहे थे। बच्चों के लिए भी ये अच्छा उदाहरण है कि अगर चीजें काम नहीं कर रहीं तो जरूरी नहीं कि आप तोड़ने के वक्त उसे गंदगी तक लेकर जाओ या कोर्ट-कचहरी में घसीटो। गंदगी करो या बच्चों को शामिल करो"।
उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि मेरे बच्चे हम दोनों पर गर्व महसूस करेंगे कि अगर मम्मी-पापा साथ नहीं रहना चाहते थे तो वो बहुत अच्छे तरीके से अलग हो गए’। माही ने आगे कहा कि वो और जय बच्चों की समान जिम्मेदारी लेंगे और बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं होगी। जय के भैया-भाभी और बहन उन्हें मैसेज करके बच्चों का हालचाल लेते रहते हैं। जय का परिवार अभी भी उनसे कनेक्टिड है। माही ने अपील की कि उनका और जय का तलाक बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है, ऐसे में तरह-तरह की अटकलें लगाकर गंदगी ना फैलाएं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 21:18 IST