अपडेटेड 15 February 2024 at 13:04 IST
Nitish Bharadwaj: आइकॉनिक टीवी शो ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज इन दिनों निजी जिंदगी को लेकर परेशान हैं। वह अपनी पूर्व पत्नी स्मिता गाटे के खिलाफ पुलिस थाने पहुंच गए हैं। बता दें कि स्मिता एक IAS अफसर हैं जिनसे एक्टर 2019 में अलग हो गए थे।
अब नितीश भारद्वाज के घर की लड़ाई थाने पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, एक्टर ने बुधवार को अपनी पूर्व पत्नी स्मिता पर ‘मानसिक प्रताड़ना’ के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत के आधार पर भोपाल पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। खबरों के मुताबिक, भोपाल कमिश्नर ने इस मामले की जांच एडीशनल एसपी शालिनी दीक्षित को सौंपी है।
बता दें कि नितीश भारद्वाज ने 2009 में स्मिता गाटे नाम की एक IAS अधिकारी से शादी की थी। दोनों की जुड़वां बेटियां भी हैं। हालांकि, शादी के 10 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। एक्टर ने 2019 में कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी।
अब ऐसा सामने आ रहा है कि सेपरेशन के बाद नितीश ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के सामने अपनी दुखभरी कहानी सुनाई है। उन्होंने स्मिता पर उन्हें ‘मानसिक रूप से प्रताड़ित’ करने का आरोप लगाया और ये तक दावा कर दिया कि उनकी पूर्व पत्नी ने उनकी बेटियों का ‘अपहरण’ कर लिया है और एक्टर से ‘मिलने नहीं देती’ हैं। नितीश ने बताया कि कैसे कोर्ट ने भी उन्हें अपनी बेटियों से मिलने की इजाजत दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितीश भारद्वाज ने पुलिस अधिकारी से कहा कि ‘उनकी बेटियां कहां हैं और किस हाल में हैं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह अपनी जुड़वां बेटियों के बारे में जब स्मिता से पूछते हैं तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जाता’। ऐसे में इस मजबूर बाप ने पुलिस के पास जाना ही सही समझा।
इस बीच, बात करें स्मिता गाटे की तो वह कथित तौर पर राज्य मानव आयोग में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ एक्टर ने 14 फरवरी को शिकायत की है।
पब्लिश्ड 15 February 2024 at 08:57 IST