अपडेटेड 11 April 2021 at 08:18 IST
‘महाभारत’ से मशहूर हुए अभिनेता सतीश कौल का निधन, कोरोना का चल रहा था इलाज
शो ‘महाभारत’ के लिए मशहूर अनुभवी अभिनेता सतीश कौल का शनिवार को कोरोना वायरस से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

आइकोनिक टीवी शो ‘महाभारत’ के लिए मशहूर अनुभवी पंजाबी अभिनेता सतीश कौल का शनिवार को कोरोना वायरस से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया है। वह 74 वर्ष के थे।
कौल की बहन सत्या देवी के अनुसार, बीआर चोपड़ा की "महाभारत 'में भगवान इंद्र की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेता को छह दिन पहले बुखार होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सत्या देवी ने पीटीआई को बताया- “अस्पताल में कोविड-19 के कारण आज सुबह उनकी मौत हो गई है। उन्हें बुखार था और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हमने गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और उनका टेस्ट कराया, जहां पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थे।”
अशोक पंडित ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कौल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सतीश कौल का करियर
बता दें कि अभिनेता ने 300 से अधिक पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नहीं 1’ और टीवी शो ‘विक्रम और बेताल’ शामिल हैं। फिर कौल मुंबई से पंजाब चले गए और 2011 के आसपास एक एक्टिंग स्कूल शुरू किया, जो सफल नहीं हुआ।
Advertisement
2015 में उनके कूल्हे की हड्डी का फ्रैक्चर हो गया जिसके बाद वह ढाई साल तक बिस्तर पर पड़े रहे। बाद में वह एक वृद्धाश्रम में चले गए, जहां वह 2019 तक रहे और फिर किराए के घर में रहने लगे।
पिछले साल मई में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में, कौल ने कहा था कि वह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान दवाओं, किराने का सामान और बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे थे और फिल्म इंडस्ट्री से मदद की गुहार लगाई थी। कौल ने शहर में अपना खुद का एक घर खरीदने की और ज्यादा अभिनय करने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, “अभिनय की आग मुझमें अभी भी जिंदा है। यह बुझी नहीं है। मैं चाहता हूं कि कोई मुझे आज भी रोल दे, कोई भी रोल और मैं कर लूंगा। मैं फिर से अभिनय करने के लिए बेताब हूं।”
ये भी पढ़ेंः अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते को पूरे हुए तीन साल; एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर जताया प्यार
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 April 2021 at 08:15 IST