अपडेटेड 25 January 2026 at 07:33 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी का अतीत आया सामने, अदालत में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृ‍ति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी में एक बार फिर से बड़े ट्विस्ट्स नजर आने वाले हैं। कोर्ट में तुलसी के सामने उसका अतीत आकर सामने खड़ा हो जाएगा, जिससे सभी लोग दंग रह जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Image: X

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 एक बार फिर दर्शकों को इमोशनल और शॉकिंग ट्विस्ट देने वाला है। शो के आने वाले एपिसोड्स में सीजन 1 के एक अहम किरदार की एंट्री होने जा रही है, जिससे तुलसी की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा। कोर्ट रूम ड्रामा के बीच तुलसी का सामना उसके अतीत से होगा, जिसे देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।  

शो में हुई गौतम वीरानी की धमाकेदार एंट्री

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अब परी और रणविजय का केस अदालत तक पहुंच चुका है। रणविजय जेल से बाहर आने के बाद नोयोना से अपने लिए एक मजबूत वकील ढूंढने को कहता है। नोयोना उसे भरोसा दिलाती है कि उसने पहले ही सबसे बेहतरीन वकील का इंतजाम कर लिया है। जब वकील की एंट्री होती है, तो सामने आता है तुलसी का अतीत यानी गौतम वीरानी।

परी-रणविजय केस में गौतम बने रणविजय के वकील

परी और रणविजय के तलाक केस में रणविजय की तरफ से केस लड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि गौतम वीरानी होता है। यह वही गौतम है, जिसे सीजन 1 में तुलसी के बेटे के रूप में देखाया गया था। गौतम की इस एंट्री से कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच जाती है और तुलसी के लिए यह लड़ाई और भी मुश्किल हो जाती है। अब देखना ये होगा कि तुलसी क्या करने वाली है।

गौतम को देखकर हैरान रह गए तुलसी और मिहिर

शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गौतम कोर्ट में तुलसी से कहता है कि जिंदगी की अदालत में आज उनके खिलाफ उनका ही बेटा खड़ा है। गौतम को सामने देखकर तुलसी और मिहिर दोनों हैरान रह जाते हैं। अब गौतम की वापसी से तुलसी की लाइफ में कौन-कौन सी चुनौतियां आएंगी, यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Advertisement

तुलसी बनी बेटी परी की सबसे बड़ी ताकत

गौतम वीरानी के किरदार को एक्टर सुमित सचदेव ने निभाया है। सुमित इन दिनों शो झनक में भी नजर आ रहे हैं, जहां वह अर्शी के पति की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कहानी की बात करें तो परी ने रणविजय से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। तुलसी ने साफ शब्दों में कहा है कि वह इस लड़ाई में अपनी बेटी के साथ खड़ी है। दूसरी तरफ नोयोना को यह बात खल रही है कि परी ने उससे मदद मांगने के बजाय तुलसी का साथ चुन लिया है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' का आया तूफान, दूसरे दिन'धुरंधर' को छोड़ा पीछे

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 07:33 IST