अपडेटेड 15 August 2025 at 17:14 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बेटी की शादी को छोड़ तुलसी जुटा रही सबूत, क्या विरेन जाएगा जेल?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आने वाले एपिसोड में परी के शादी वाले दिन तुलसी वीरेन के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Image: Instagram

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। परी की शादी वाले दिन में घर में बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा। वृंदा की मां शादी के दिन मिहिर के घर उससे पैसे मांगने के लिए जाती है। वह बताती है कि उसके पास वीरेन के खिलाफ सबूत, उसके पास एक पेन ड्राइव है। वह बदले में दस लाख रुपये मांगती है। मिहिर उसकी डील को इनकार कर देता है। उसे अपने घर से बाहर जाने के लिए कहता है।

हेमंत से तुलसी अरेंज करेगी पैसे

मिहिर और वृंदा की मां के बीच हुए बातचीत को तुलसी सुन लेती हैं। इसके बाद वह तुरंत हेमंत से पैसों को लेकर मदद मांगती हैं। वह बताती हैं कि विरेन की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए उस पेन ड्राइव को पाना बहुत जरूरी है। हेमंत अपनी भाभी की बात मानता है। इसके साथ वह 10 लाख रुपये का इंतजाम कर देते हैं, ताकि सबूत खरीदा जा सके। वह तुलसी के लिए पैसे अरेंज करके कार में रख देता है। कार की चाभी को वह तुलसी के हाथ में थमा देता है।

शादी के दिन तुलसी ने उठाया बड़ा कदम

बेटी की शादी के दिन तुलसी अचानक घर से निकल जाती हैं। वह पैसे लेकर सीधे वृंदा के घर जाती है। वह पेन ड्राइव पाने की पूरी कोशिश करती है। अब सवाल यह है कि क्या वह इस सबूत को पुलिस तक पहुंचा पाएंगी? क्या विरेन को तुलसी जेल भिजवा पाएंगी?

आगे क्या होगा?

आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि तुलसी के इस कदम का क्या असर होगा। वहीं, नोएना की एंट्री से कहानी में और भी ट्विस्ट आने की आ सकता है, जो तुलसी के लिए नई चुनौती साबित हो सकती है। मिहिर का समर्थन तुलसी की सबसे बड़ी ताकत बन सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:'जो भी दिल दुखाएगा, महाकाली सबका गला...', मंदिर में क्यों रोई सुनीता?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 17:14 IST